नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. जिसमें बिहार के 6 स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम 'एट होम' में राष्ट्रपति ने देश भर से आए स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. वहीं, राष्ट्रपति ने बिहार के 6 माननीय स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने वाले सेनानियों में राम एकबाल शर्मा, तारणी प्रसाद साह, गया प्रसाद सिंह, जानकी मंडल उर्फ परमानंद मंडल, विष्णु नारायण और मुंशी सिंह शामिल हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ने सभी के साथ फोटो शूट भी करवाया.
दिया गया प्रशस्ति पत्र
सभी सम्मानित फ्रीडम फाइटर्स को राष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने सभी को शॉल भेंट की. राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता सेनानियों का अभिवादन करते हुए उनसे हाथ मिलाया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने भी सभी का अभिवादन किया.
देखें फोटो...
1.अभिवादन करते राष्ट्रपति
2.शॉल भेंट करते राष्ट्रपति
3. अभिवादन करते उपराष्ट्रपति
4. स्वतंत्रता सेनानियों से भेंट करते पीएम मोदी