पटना: भारत आज प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है. शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में बिहार के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करेंगी. वहीं बिहार सरकार की ओर से भी राज्य स्तरीय शिक्षा पुरस्कार के लिए 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इन 20 शिक्षकों में महिला शिक्षिकाएं भी हैं.
20 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय पुरस्कार: इन 20 शिक्षकों को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 15000 हजार रुपये और शॉल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. 20 शिक्षकों में पटना जिले के तीन शिक्षक हैं. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या पूनम सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही और राजकीय मूकबधिर बालक विद्यालय के प्राचार्य सुबीर बनर्जी.
बिहार के तीन शिक्षकों राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित: मधुबनी के हाई स्कूल मलमल की संगीता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कटिहार के अर्जुन कुमार साहा और वैशाली के मध्य विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षक उमेश कुमार यादव को सम्मानित किया जाएगा. यह तीनों वह शिक्षक हैं जिनका नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित किया गया था. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के तौर पर केंद्र सरकार इन्हें 50000 हजार रुपये की नगद राशि देती है, जबकि बिहार सरकार इन्हें 30 हजार रुपए देती है.
शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित: इसके अलावा सम्मानित होने वाले शेष 14 शिक्षक में कैमूर-स्वर्णालता, मध्य विद्यालय, मोहनिया से राजीव कुमार, कटिहार के अमदाबाद बालिका मध्य विद्यालय से स्वर्णालता. सीतामढ़ी मध्य विद्यालय से प्रियंका कुमारी, भोजपुरी के बगाही उर्दू मध्य विद्यालय से सुरेश कुमार सिंह, दरभंगा के लक्ष्मीसागर मध्य विद्यालय से मपुष्पा कुमारी. बक्सर के सिमरी में उच्च माध्यमिक विद्यालय से मनीष कुमार, औरंगाबाद के बसडीहा के मध्य विद्यालय से कौशल किशोर.
उत्कृष्ट योगदान के लिए किया जा रहा सम्मानित: समस्तीपुर के गुलाब बबूना के उच्च माध्यमिक विद्यालय से अनूप निरंजन, वैशाली के बलवरघाट के आरपीसीजेएसएस विद्यालय से अनिल कुमार, जहांगीरपुर के पृथ्वी सिंह माध्यमिक विद्यालय से मो. शफुजमान, रोहतास के डेहरी के मध्य विद्यालय से संजय कुमार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूनम कुमारी, बेगूसराय के रचियाही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से संजय कुमार पोद्दार, समस्तीपुर के मालदह में प्राथमिक विद्यालय कन्या से वैद्यनाथ रजक शामिल हैं.