पटना: बिहार में पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि साढे़ चार हजार पुलिसकर्मियों जो अनट्रेंड है. उन्हें मार्च 2021 तक ट्रेंड करने का लक्ष्य रखा है. पुलिस मुख्यालय ने बिहार में कोई भी पुलिसकर्मी अप्रशिक्षित नहीं रहे. इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. किसी कारणवश यदि पुलिस कर्मी की ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पाई है, तो उसे ट्रेंड किया जाएगा.
पुलिस के जवानों की अधूरी ट्रेनिंग को पूरा कराया जाएगा. इसको लेकर जल्दी रणनीति तय की जाएगी. पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग कब और कैसे होगी. इसके लिए जल्द ही पुलिस अफसरों की बैठक पुलिस मुख्यालय में आयोजित की जाएगी.
क्या कहते हैं ट्रेनिंग डीजी आलोक राज
बिहार पुलिस मुख्यालय के ट्रेनिंग डीजी आलोक राज की माने तो सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करना है. किसी कारणवश जिनका प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाया है. उनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम तहत प्रशिक्षित जाएगा. इसके लिए नीति निर्धारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में कई सिपाही ऐसे हैं, जो कि किसी कारणवश ट्रेनिंग नहीं पूरा कर पाए हैं, कुछ सिपाही कुछ विषयों में फेल होने के चलते उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पाई है, तो वहीं कुछ बीमारी के कारण अपना ट्रेनिंग नहीं कर पाए थे, साथ ही साथ 850 ऐसे सिपाही हैं, जो अनुकंपा के आधार पर पुलिस में बहाल हुए हैं लेकिन उनकी ट्रेनिंग अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
पुलिस मुख्यालय ने किया डाटा तैयार
बता दें कि पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी निदेशालय की देखरेख में होती है. अनट्रेंड पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी कराने के लिए निदेशालय ने सबसे पहले ऐसे पुलिस कर्मियों का डाटा तैयार किया है, जो अब तक ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाए हैं. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि अनट्रेंड पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों में ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में उन्हें ना तो वित्तीय लाभ मिलेगा और ना ही उन्हें प्रमोशन मिलेगा. इसलिए इनकी ट्रेनिंग पूरा होना अति आवश्यक है.