पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम कल यानी छह नवंबर (Mokama assembly by election result) काे आएगा. लेकिन, अनंत सिंह के आवास पर अभी से जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है. वहीं बाहुबली रह चुके ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़ेंः मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे
बड़ा पंडाल लगाया जा रहाः पटना स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास पर अभी से ही जीत की जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में क्षेत्र से कार्यकर्ता अनंत सिंह के आवास पर पहुंच गए हैं. बहुत बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है. खाने पीने की तैयारी की जा रही है. खाने में यहां पर मिठाई से लेकर पनीर तक की व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि कल रविवार काे हजारों की संख्या में क्षेत्र से कार्यकर्ता अनंत सिंह के आवास पर पहुंचेंगे. अनंत सिंह का आवास 1माल रोड पर अभी से ही कार्यकर्ताओं का जुटान होना शुरू हो गया है.
महाभोज के आयोजन की तैयारीः अनंत सिंह के आवास पर महाभोज के आयोजन की तैयारी कर रहे कार्यकर्ता कृजय सिंह का कहना है कि वे लोग पहले से ही आश्वस्त हैं कि छोटे सरकार की जीत होगी. अब यह जीत महाजीत होगी. क्योंकि मुकाबला सीधे सीधे भारत सरकार से था. जनता ने छोटे सरकार को फिर से आशीर्वाद दे दिया है, इसीलिए हम लोग महाभोज की तैयारी करने में लग गए हैं. कार्यकर्ता संजीत सिंह ने भी दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कह दे लेकिन जीत इस बार नीलम देवी की होगी. मोकामा में लालटेन ही जलेगा, कमल का फूल खिलने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः मोकामा और गोपालगंज के मतदान में प्रशासन कर रहा महागठबंधन सरकार का काम: BJP
कार्यकर्ताओं ने कहा, जश्न की तैयारी कीजिएः अनंत सिंह के आवास पर भोज की तैयारी कर रहे कुंदन सिंह का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने हम लोगों को यह कह दिया है कि जाइए आप जश्न की तैयारी कीजिए. कार्यकर्ता के आदेश से ही इस आवास पर महाभोज की तैयारी हो रही है. कितने कार्यकर्ता पहुंचेंगे यह नहीं कह सकते हैं लेकिन संख्या बहुत भारी होगी. कल मतगणना शुरू होने के साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जो यहां पहुंचेंगे. उनके भोजन का इंतजाम कर दिया है कोई कुछ कहे लेकिन क्षेत्र की जनता ने सिर्फ और सिर्फ हम लोगों को ही जीतने का आशीर्वाद दिया है.
"कार्यकर्ताओं ने हम लोगों को यह कह दिया है कि जाइए आप जश्न की तैयारी कीजिए. कार्यकर्ता के आदेश से ही इस आवास पर महाभोज की तैयारी हो रही है. कितने कार्यकर्ता पहुंचेंगे यह नहीं कह सकते हैं लेकिन संख्या बहुत भारी होगी. कल मतगणना शुरू होने के साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जो यहां पहुंचेंगे. उनके भोजन का इंतजाम कर दिया है"-कुंदन सिंह, व्यवस्थापक