ETV Bharat / state

बिहार में छठ महापर्व की धूम, एक click में पढ़ें एक दर्जन जिलों से आई ये रिपोर्ट - 11 districts update

बिहार में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनाने की अपील की जा रही है. पढ़ें, कई जिलों से आई ये रिपोर्ट

chhath puja
chhath puja
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 11:28 PM IST

पटना : उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले महापर्व छठ की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बिहार में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं, सभी जिलों का प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ घाटों की सफाई कराने में लगा हुआ है. बाजारों में अलग ही रंगत देखने को मिल रही है.

कोरोना वैश्विक माहामारी के बीच लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय के साथ 18 नवंबर से शुरू हुआ है. 19 नवंबर को खरना पूजा, 20 नवंबर को छठ व्रती अस्ताचलगामी (डूबते हुए सूर्य ) को पहला अर्घ्य देंगी. 21 नवंबर को उदयगामी सूर्य (उगते हुए सूर्य) को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो जाएगा. स्वच्छता के इस महापर्व को लेकर प्रशासन घाटों की सफाई करा रहा है. दूसरी ओर छठ पर कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना में प्रशासनिक व्यवस्था
छठ व्रत के दौरान दूरदराज के इलाकों से लोग फलों की खरीदारी करने पटना के बहादुरपुर फल मंडी आते हैं और इसको लेकर जाम की स्थिति बन जाती है. लिहाजा, प्रशासन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दूसरी ओर घाटों पर आने वाले व्रतियों के सामान पर चोर अपने हाथ साफ ना कर सके. इसके मद्देनजर पटना पुलिस मुस्तैदी के साथ घाटों की सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना के गांधी घाट पर मौजूद पटना पुलिस की टीम घाट के बाहर और घाट के अंदर मुस्तैदी के साथ संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही हैं. तो वहीं, घाटों पर लगाए गए बैरिकेडिंग के बाहर कोई ना जाए इसको लेकर मुस्तैदी के साथ घाटों पर ड्यूटी करती नजर आ रही है.

बेतिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण में छठ पूजा
जिले में छठ महापर्व को लेकर हर्ष का माहौल है. जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में चनटपटिया में नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 में वार्ड पार्षद सह नप उपाध्यक्ष अंशु बिहारी ने छठव्रती महिलाओं के बीच नारियल, गागल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण बुधवार को किया. नप उपाध्यक्ष श्री बिहारी ने कहा कि पर्व की पवित्रता को अपने माता-पिता तथा समाज के लोगों को देखकर सीखा है. बावजूद इसके मेरा ध्यान साफ-सफाई, घाटों पर पानी तथा प्रकाश की विशेष व्यवस्था मेरी प्राथमिकता है.

नरकटियागंज प्रखंड के चार्ज सेंटर में छठ पूजा को लेकर सभी पंचायत समिति और मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक की गई .बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सतीश कुमार ने की. छठ पूजा को लेकर सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के क्षेत्रो में छठ घाटो की बिधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. प्रखंड क्षेत्र में हो रहे सात निश्चिय योजना के तहत योजनाओ की समीक्षा की गई. मौके पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ,समेत सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव शामिल रहे. वहीं, बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी मुखिया अपने पंचायत की छठ घाटो का निरीक्षण करेंगे और वहां की विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 विशेष एहतियात बरतने का निर्देशित किया.

नहीं लगेगा मेला
नहीं लगेगा मेला

नहीं लगेगा मेला
कोरोना महामारी के चलते बिहार स्थित सभी सूर्य मंदिरों में मेले के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. बिहार में कुल 7 सूर्य मंदिर हैं. ये हड़िया सूर्य मंदिर (नवादा), देव सूर्य मंदिर (औरंगाबाद), बड़गांव सूर्य मंदिर (नालंदा), पुण्यार्क सूर्य मंदिर (पटना), कंदाहा सूर्य मंदिर(सहरसा), औंगारी सूर्य मंदिर (नालंदा), उलार सूर्य मंदिर (पटना) हैं.

नहीं लगेगा मेला
नहीं लगेगा मेला

भागलपुर में छठ पर्व
जिले के नवगछिया नगर पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पूजा मनायी जाएगी. इस संबंध में नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव उर्फ प्रेम सागर, वार्ड प्रर्षद रंजीत भगत, सलाउद्दीन ने विभिन्न घाटों का जायजा लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कृत्रिम घाट बनाए जाएंगे.

जमुई में छठ पूजा
बिहार के जमुई के झाझा शहर के गणेशी मंदिर, पुरानी बाजार, चरघरा, सोहजाना में धूमधाम के साथ छठ पूजा मनायी जाती है. यहां प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. दूसरी ओर घाटों पर सफाई को लेकर अधिकारी जायजा ले रहे हैं.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोहतास में छठ पर्व की व्यवस्थाएं
सासाराम के अमरा तलाब में बने छठ घाट पर अंतिम रूप देने के लिए छठ कमेटी घाटों की मरम्मत करा रही है. इसके बाद घाट पर छठ व्रतियों का नाम अंकित कर उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि आस्था के इस महान पर्व की शुरुआत आज नहाए खाए के साथ हो गई है. रोहतास जिले में भी जिलाधिकारी छठ घाट पर पूजा करने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. भीड़ भाड़ से बचने और ज्यादातर घरों में ही पूजा करने की अपील की गई है.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सारण में महापर्व
जिले के मांझी और बैरिया में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व मनाने की छूट दी है. छूट मिलते ही स्थानीय युवकों ने छठ घाटों पर साफ सफाई करनी शुरू कर दी है. मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर गोपाल शर्मा तथा लवजी सिंह के नेतृत्व में घाट का समतलीकरण तथा सफाई अभियान शुरू कर दिया गया. उधर कौरु धौरू पंचायत में मुखिया पति उदय शंकर सिंह तथा मांझी पश्चिमी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने जेसीबी से विभिन्न घाटों को समतल कराया. बैरिया घाट पर मुखिया नवरत्न प्रसाद तथा बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर धनञ्जय ओझा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. धनी छपरा तथा मझनपुरा में पुरुषोत्तम सिंह रंजन सिंह सुनील तिवारी तथा पिन्टू सिंह आदि ने सफाई अभियान चलाया. दुर्गापुर में गायक भोला सिंह बुचुल सिंह सोनू सिंह तथा मिथिलेश सिंह आदि के नेतृत्व में युवकों ने युद्धस्तर पर घाटों की सफाई की.

पूजा के लिए तैयार घाट
पूजा के लिए तैयार घाट

10 लाख की लागत से 32 घाट होंगे चकाचक
लोकआस्था के महापर्व छठ के लिये कटिहार में नदी और तालाबों के घाटों को तैयार किया जा रहा हैं. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा के लिये नदी में स्लोप, सीढियां , कच्चा सम्पर्क पथ का निर्माण और छठ घाट और पूजा स्थलों तक के मार्गों का समतलीकरण किया जा रहा हैं. कटिहार नगर निगम के डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय ने बताया कि बताया कि पूरे शहरी क्षेत्र के छठ घाटों को पांच जोन में बांटा गया है. छठ घाट की सफाई में जेसीबी और ट्रैक्टर का उपयोग किये जाने के साथ ही यहाँ मजदूरों को लगाया गया हैं और दस लाख रूपये की लागत से 32 छठ घाटों को दुरुस्त करने के साथ चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा हैं.

गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय में छठ का महापर्व
जिले के चंपालाल घाट में साफ-सफाई लगभग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को 3 दर्जन से ज्यादा लोगों ने सफाई अभियान कर घाटों को दुरुस्त किया. वहीं, जिले के कई घाटों में प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया.

घाट पर गंदगी
घाट पर गंदगी

यहां लगा गंदगी का अंबार
भोजपुर के कोईलवर के कई घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में छठ व्रतियां चिंतित दिखाई दे रही हैं कि महापर्व पर वो सूर्य को अर्घ्य कैसे देंगी. सोन नदी के तट पर बसे नगर पंचायत कोइलवर स्थित गौरैया घाट पर काफी संख्या में छठ व्रतियां आती है. ऐसे में इस घाट में अभी तक साफ सफाई नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन और वार्ड पार्षद के द्वारा घाट का मुआयना भी किया गया, लेकिन साफ-सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर यूं ही छोड़ दिया गया है.

बांका में छठ पर्व
बांका के अमरपुर में घाट के बीचों बीच पानी में जहां एक तरफ जलकुम्भी के पौधे ने डेरा जमा लिया है तो वहीं दूसरी तरफ घाटों का कूड़ा एक किनारे फेंक कर सफाईकर्मियों ने स्वच्छता का कॉलम पूरा कर लिया है. बुधवार के दिन पनियानाथ घाट का निरिक्षण किया गया तो घाटों पर एक भी सफाईकर्मी नहीं दिखाई दिया. अमरपुर शहर के बीचों-बीच पनियानाथ पोखर अवस्थित है, जहां प्रतिवर्ष छठ पर्व, जिउतिया पर्व एवं अन्य त्योहारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण आकर स्नान आदी करते हैं. लेकिन इस साल यहां साफ-सफाई नदारद दिख रही है.

घाटों पर साफ सफाई
घाटों पर साफ सफाई

छपरा के बनियापुर में गंदगी का अंबार
जिले के कटसा, रामनगर, नजीबा, सिसई सहित कई गांवों में बाढ़ की पानी आंशिक रूप से अब भी घाटों पर फैला है. पानी फैले होने से इन छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी सफाई के लिए अबतक कोई भी संगठन सामने नहीं आया है.

वहीं, सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया कि कोविड 19 की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं को जाने का निर्देश दिया गया है. बच्चो और बूढों को घाटों पर जाने की मनाही की गई है. घाटों पर बैरिकेटिंग की जिम्मेवारी स्थानीय पूजा समिति तथा प्रातिनिधियों को दी गई है. सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महापर्व मनाने की अपील की गई है.

घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी
घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी

सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने लिया जायजा
छठ महापर्व को लेकर बिहार सरकार सक्रिय मोड में है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया है. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. बिहार में चार दिवसीय महापर्व को लेकर प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है.

पटना : उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले महापर्व छठ की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बिहार में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं, सभी जिलों का प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ घाटों की सफाई कराने में लगा हुआ है. बाजारों में अलग ही रंगत देखने को मिल रही है.

कोरोना वैश्विक माहामारी के बीच लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय के साथ 18 नवंबर से शुरू हुआ है. 19 नवंबर को खरना पूजा, 20 नवंबर को छठ व्रती अस्ताचलगामी (डूबते हुए सूर्य ) को पहला अर्घ्य देंगी. 21 नवंबर को उदयगामी सूर्य (उगते हुए सूर्य) को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो जाएगा. स्वच्छता के इस महापर्व को लेकर प्रशासन घाटों की सफाई करा रहा है. दूसरी ओर छठ पर कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना में प्रशासनिक व्यवस्था
छठ व्रत के दौरान दूरदराज के इलाकों से लोग फलों की खरीदारी करने पटना के बहादुरपुर फल मंडी आते हैं और इसको लेकर जाम की स्थिति बन जाती है. लिहाजा, प्रशासन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दूसरी ओर घाटों पर आने वाले व्रतियों के सामान पर चोर अपने हाथ साफ ना कर सके. इसके मद्देनजर पटना पुलिस मुस्तैदी के साथ घाटों की सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना के गांधी घाट पर मौजूद पटना पुलिस की टीम घाट के बाहर और घाट के अंदर मुस्तैदी के साथ संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही हैं. तो वहीं, घाटों पर लगाए गए बैरिकेडिंग के बाहर कोई ना जाए इसको लेकर मुस्तैदी के साथ घाटों पर ड्यूटी करती नजर आ रही है.

बेतिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण में छठ पूजा
जिले में छठ महापर्व को लेकर हर्ष का माहौल है. जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में चनटपटिया में नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 में वार्ड पार्षद सह नप उपाध्यक्ष अंशु बिहारी ने छठव्रती महिलाओं के बीच नारियल, गागल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण बुधवार को किया. नप उपाध्यक्ष श्री बिहारी ने कहा कि पर्व की पवित्रता को अपने माता-पिता तथा समाज के लोगों को देखकर सीखा है. बावजूद इसके मेरा ध्यान साफ-सफाई, घाटों पर पानी तथा प्रकाश की विशेष व्यवस्था मेरी प्राथमिकता है.

नरकटियागंज प्रखंड के चार्ज सेंटर में छठ पूजा को लेकर सभी पंचायत समिति और मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक की गई .बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सतीश कुमार ने की. छठ पूजा को लेकर सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के क्षेत्रो में छठ घाटो की बिधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. प्रखंड क्षेत्र में हो रहे सात निश्चिय योजना के तहत योजनाओ की समीक्षा की गई. मौके पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ,समेत सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव शामिल रहे. वहीं, बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी मुखिया अपने पंचायत की छठ घाटो का निरीक्षण करेंगे और वहां की विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 विशेष एहतियात बरतने का निर्देशित किया.

नहीं लगेगा मेला
नहीं लगेगा मेला

नहीं लगेगा मेला
कोरोना महामारी के चलते बिहार स्थित सभी सूर्य मंदिरों में मेले के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. बिहार में कुल 7 सूर्य मंदिर हैं. ये हड़िया सूर्य मंदिर (नवादा), देव सूर्य मंदिर (औरंगाबाद), बड़गांव सूर्य मंदिर (नालंदा), पुण्यार्क सूर्य मंदिर (पटना), कंदाहा सूर्य मंदिर(सहरसा), औंगारी सूर्य मंदिर (नालंदा), उलार सूर्य मंदिर (पटना) हैं.

नहीं लगेगा मेला
नहीं लगेगा मेला

भागलपुर में छठ पर्व
जिले के नवगछिया नगर पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पूजा मनायी जाएगी. इस संबंध में नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव उर्फ प्रेम सागर, वार्ड प्रर्षद रंजीत भगत, सलाउद्दीन ने विभिन्न घाटों का जायजा लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कृत्रिम घाट बनाए जाएंगे.

जमुई में छठ पूजा
बिहार के जमुई के झाझा शहर के गणेशी मंदिर, पुरानी बाजार, चरघरा, सोहजाना में धूमधाम के साथ छठ पूजा मनायी जाती है. यहां प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. दूसरी ओर घाटों पर सफाई को लेकर अधिकारी जायजा ले रहे हैं.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोहतास में छठ पर्व की व्यवस्थाएं
सासाराम के अमरा तलाब में बने छठ घाट पर अंतिम रूप देने के लिए छठ कमेटी घाटों की मरम्मत करा रही है. इसके बाद घाट पर छठ व्रतियों का नाम अंकित कर उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि आस्था के इस महान पर्व की शुरुआत आज नहाए खाए के साथ हो गई है. रोहतास जिले में भी जिलाधिकारी छठ घाट पर पूजा करने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. भीड़ भाड़ से बचने और ज्यादातर घरों में ही पूजा करने की अपील की गई है.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सारण में महापर्व
जिले के मांझी और बैरिया में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व मनाने की छूट दी है. छूट मिलते ही स्थानीय युवकों ने छठ घाटों पर साफ सफाई करनी शुरू कर दी है. मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर गोपाल शर्मा तथा लवजी सिंह के नेतृत्व में घाट का समतलीकरण तथा सफाई अभियान शुरू कर दिया गया. उधर कौरु धौरू पंचायत में मुखिया पति उदय शंकर सिंह तथा मांझी पश्चिमी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने जेसीबी से विभिन्न घाटों को समतल कराया. बैरिया घाट पर मुखिया नवरत्न प्रसाद तथा बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर धनञ्जय ओझा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. धनी छपरा तथा मझनपुरा में पुरुषोत्तम सिंह रंजन सिंह सुनील तिवारी तथा पिन्टू सिंह आदि ने सफाई अभियान चलाया. दुर्गापुर में गायक भोला सिंह बुचुल सिंह सोनू सिंह तथा मिथिलेश सिंह आदि के नेतृत्व में युवकों ने युद्धस्तर पर घाटों की सफाई की.

पूजा के लिए तैयार घाट
पूजा के लिए तैयार घाट

10 लाख की लागत से 32 घाट होंगे चकाचक
लोकआस्था के महापर्व छठ के लिये कटिहार में नदी और तालाबों के घाटों को तैयार किया जा रहा हैं. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा के लिये नदी में स्लोप, सीढियां , कच्चा सम्पर्क पथ का निर्माण और छठ घाट और पूजा स्थलों तक के मार्गों का समतलीकरण किया जा रहा हैं. कटिहार नगर निगम के डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय ने बताया कि बताया कि पूरे शहरी क्षेत्र के छठ घाटों को पांच जोन में बांटा गया है. छठ घाट की सफाई में जेसीबी और ट्रैक्टर का उपयोग किये जाने के साथ ही यहाँ मजदूरों को लगाया गया हैं और दस लाख रूपये की लागत से 32 छठ घाटों को दुरुस्त करने के साथ चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा हैं.

गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय में छठ का महापर्व
जिले के चंपालाल घाट में साफ-सफाई लगभग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को 3 दर्जन से ज्यादा लोगों ने सफाई अभियान कर घाटों को दुरुस्त किया. वहीं, जिले के कई घाटों में प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया.

घाट पर गंदगी
घाट पर गंदगी

यहां लगा गंदगी का अंबार
भोजपुर के कोईलवर के कई घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में छठ व्रतियां चिंतित दिखाई दे रही हैं कि महापर्व पर वो सूर्य को अर्घ्य कैसे देंगी. सोन नदी के तट पर बसे नगर पंचायत कोइलवर स्थित गौरैया घाट पर काफी संख्या में छठ व्रतियां आती है. ऐसे में इस घाट में अभी तक साफ सफाई नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन और वार्ड पार्षद के द्वारा घाट का मुआयना भी किया गया, लेकिन साफ-सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर यूं ही छोड़ दिया गया है.

बांका में छठ पर्व
बांका के अमरपुर में घाट के बीचों बीच पानी में जहां एक तरफ जलकुम्भी के पौधे ने डेरा जमा लिया है तो वहीं दूसरी तरफ घाटों का कूड़ा एक किनारे फेंक कर सफाईकर्मियों ने स्वच्छता का कॉलम पूरा कर लिया है. बुधवार के दिन पनियानाथ घाट का निरिक्षण किया गया तो घाटों पर एक भी सफाईकर्मी नहीं दिखाई दिया. अमरपुर शहर के बीचों-बीच पनियानाथ पोखर अवस्थित है, जहां प्रतिवर्ष छठ पर्व, जिउतिया पर्व एवं अन्य त्योहारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण आकर स्नान आदी करते हैं. लेकिन इस साल यहां साफ-सफाई नदारद दिख रही है.

घाटों पर साफ सफाई
घाटों पर साफ सफाई

छपरा के बनियापुर में गंदगी का अंबार
जिले के कटसा, रामनगर, नजीबा, सिसई सहित कई गांवों में बाढ़ की पानी आंशिक रूप से अब भी घाटों पर फैला है. पानी फैले होने से इन छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी सफाई के लिए अबतक कोई भी संगठन सामने नहीं आया है.

वहीं, सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया कि कोविड 19 की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं को जाने का निर्देश दिया गया है. बच्चो और बूढों को घाटों पर जाने की मनाही की गई है. घाटों पर बैरिकेटिंग की जिम्मेवारी स्थानीय पूजा समिति तथा प्रातिनिधियों को दी गई है. सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महापर्व मनाने की अपील की गई है.

घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी
घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी

सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने लिया जायजा
छठ महापर्व को लेकर बिहार सरकार सक्रिय मोड में है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया है. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. बिहार में चार दिवसीय महापर्व को लेकर प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.