पटना: राजधानी में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. रामनवमीं को लेकर हार्डिंग पार्क में जिला प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पटना पुलिस के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे और बैठक में शहर के प्रमुख स्थानों पर दण्डाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया.
तैनात रहेगी पुलिस
वहीं पूजा के दौरान पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भक्तों की भाड़ी भीड़ होती है. जिसको देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर आर. ब्लॉक तक बैरीकेटिंग की गई है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को वोलिंटियर के रूप में तैनात किया जायेगा. रामनवमी के दौरान निकलने वाले शोभयात्राओं पर सुरक्षा प्रहरियों की पैनी नजर रहेगी.
पारंपरिक हथियार पर रोक
पारंपरिक हथियार जैसे तलवार, भालों, लाठी और डंडे पर रोक लगाई गई है, ताकि किसी तरह के अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. वहीं जिला प्रशासन ने शोभायात्रा के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों लोगों पर भी नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई है. वहीं शोभा यात्रा के दौरान आने वाले मस्जिद के पास खासा सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
3 बजे से हीं दर्शन
वहीं महावीर मंदिर समिति के सचिव ने बताया कि इस बार महावीर मंदिर में भक्तगण भगवान का दर्शन सुबह तीन बजे से ही कर पायेंगे. इस दौरान मंदिर में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो पंक्तिबध होकर आएंगे.