पटना: बिस्कोमान के द्वारा 35 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने पर राजनीति गरमा रही है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बताया कि बिस्कोमान द्वारा 35 रुपये किलो प्याज बेचने से राज्य की जनता को काफी राहत मिल रही है.
राज्य सरकार प्रयास करेगी कि पटना के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिस्कोमान द्वारा प्याज बेचा जाये. इससे जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी. सहकारिता मंत्री ने बताया कि बिस्कोमान द्वारा छठ महापर्व के मौके पर फलों की बिक्री से भी पटनावासियों को काफी राहत हुई थी. राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बिस्कोमान द्वारा फलों और सब्जियों की बिक्री का प्रोत्साहन होना चाहिए.
'प्याज बिक्री पर रोक की होगी जांच'
हालांकि राजधानी में जिला प्रशासन ने बिस्कोमान द्वारा प्याज की बिक्री पर रोक लगा दिया है. इस मामले पर मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है. इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.