पटना: नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम सदस्यता के हिसाब से बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन पार्टी सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी करना चाहती है. बिहार भाजपा ने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा के तमाम नेताओं को लगा दिया गया है.
सबसे बड़ी पार्टी बनना उद्देश्य
भाजपा बिहार में सबसे बड़ी सक्रिय कार्यकर्ताओं की पार्टी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जारी है. अब तक 200 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं और कुल 1100 मंडल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने हैं. एक प्रशिक्षण शिविर में 110 कार्यकर्ता हिस्सा लेते हैं.
''बिहार में वैसे तो हम सबसे बड़ी पार्टी हैं लेकिन हम प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के हिसाब से भी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रहे हैं. तमाम 1 लाख 40 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किए जाने की योजना है''- मृत्युंजय झा, प्रशिक्षण प्रभारी, बिहार भाजपा
सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
बिहार में कुल मिलाकर 1 लाख 25 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किए जाने की योजना है. बिहार में भाजपा के 1 लाख 40 हजार सक्रिय कार्यकर्ता हैं. तमाम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है. मंडल कार्यसमिति मंच मोर्चा और प्रमुख प्रशिक्षण शिविर में शामिल होते हैं. बिहार में भाजपा के कुल मिलाकर 1 करोड़ 38 लाख कार्यकर्ता हैं.
''पार्टी के सिद्धांत कार्यशैली को लेकर हम प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हैं. कार्यकर्ताओं को पार्टी के सरोकार को लेकर प्रशिक्षित किया जाता है. 2014 के बाद जिस तरीके से भाजपा का नया स्वरूप उभरा है. उस हिसाब से कार्यकर्ताओं को हम प्रशिक्षित कर रहे हैं''- संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता
मध्यावधि चुनाव की भी पूरी तैयारी
बदली हुई परिस्थितियों में संगठन के लोगों को ये लगता है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. ऐसे में पार्टी नेता कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए भी तैयार रहने को कह रहे हैं. अगर मध्यावधि चुनाव होते हैं, तो ऐसी स्थिति में पार्टी की तैयारी फुलप्रूफ हो इसे लेकर भी प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से लेकर संजय जायसवाल तक सभी नेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगे हैं. अब तक 200 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.