पटनाः गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तैयारियां अंतिम चरण पर है. सुरक्षा के मद्देनजर बम और डॉग स्क्वायड की टीम मैदान के अंदर के ग्राउंड की चेकिंग कर रही है. साथ ही नगर निगम की टीम ग्राउंड की सफाई में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन करेंगे.
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही ग्राउंड की निगरानी
गांधी मैदान में अंदर 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए एक अस्थाई थाने का निर्माण करवा दिया गया है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी चौबीसो घंटे गांधी मैदान पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. वहीं मैदान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी ग्राउंड की निगरानी की जा रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-26-jan-gandhimaidan-suraksha-pkg-bh10018_23012021171940_2301f_02374_1047.jpg)
ये भी पढ़े: कोविड प्रोटोकॉल एवं राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
जांच कर रही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम
मुख्य अतिथियों के बैठने से लेकर झंडा फहराने वाली जगह तक डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम लगातार जांच कर रही है. बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना वारियर्स के लिए एक विशेष दीर्घा बनाने की बात पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने कही है. समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.