ETV Bharat / state

पटना: पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को पालीगंज और विक्रम विधानसभा में होना है. इसे लेकर प्रशासन शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने की कोशिश में जुटा हुआ है.

first phase election in paliganj and vikram assembly constituency
चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:42 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें पालीगंज और विक्रम विधानसभा भी शामिल है. जिले में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की कोशिश में जुटा हुआ है.


पालीगंज और विक्रम विधानसभा में पहले चरण में चुनाव
पालीगंज और विक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है. यह चुनाव 28 अक्टूबर को है. सुबह 7 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होनी है. इसी बीच प्रशासन शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कोशिश में जुटा है.

first phase election in paliganj and vikram assembly constituency
चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग


वाहन जांच टीम का गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहन जांच टीम का गठन किया है. इससे असमाजिक तत्वों को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाया जा सके. इसी आलोक में पटना, औरंगाबाद और बिहटा पालीगंज मुख्य मार्ग पर रानीतलाब थाना के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं पुलिस मुख्य मार्ग से गुजर रही हर एक वाहनों की जांच कर रही है.


असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई
पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पालीगंज और विक्रम विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होनी है, जिसे देखते हुए मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया की असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस शख्ती से करवाई करने में जुटी हुई है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें पालीगंज और विक्रम विधानसभा भी शामिल है. जिले में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की कोशिश में जुटा हुआ है.


पालीगंज और विक्रम विधानसभा में पहले चरण में चुनाव
पालीगंज और विक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है. यह चुनाव 28 अक्टूबर को है. सुबह 7 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होनी है. इसी बीच प्रशासन शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कोशिश में जुटा है.

first phase election in paliganj and vikram assembly constituency
चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग


वाहन जांच टीम का गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहन जांच टीम का गठन किया है. इससे असमाजिक तत्वों को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाया जा सके. इसी आलोक में पटना, औरंगाबाद और बिहटा पालीगंज मुख्य मार्ग पर रानीतलाब थाना के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं पुलिस मुख्य मार्ग से गुजर रही हर एक वाहनों की जांच कर रही है.


असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई
पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पालीगंज और विक्रम विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होनी है, जिसे देखते हुए मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया की असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस शख्ती से करवाई करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.