पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें पालीगंज और विक्रम विधानसभा भी शामिल है. जिले में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की कोशिश में जुटा हुआ है.
पालीगंज और विक्रम विधानसभा में पहले चरण में चुनाव
पालीगंज और विक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है. यह चुनाव 28 अक्टूबर को है. सुबह 7 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होनी है. इसी बीच प्रशासन शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कोशिश में जुटा है.
वाहन जांच टीम का गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहन जांच टीम का गठन किया है. इससे असमाजिक तत्वों को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाया जा सके. इसी आलोक में पटना, औरंगाबाद और बिहटा पालीगंज मुख्य मार्ग पर रानीतलाब थाना के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं पुलिस मुख्य मार्ग से गुजर रही हर एक वाहनों की जांच कर रही है.
असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई
पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पालीगंज और विक्रम विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होनी है, जिसे देखते हुए मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया की असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस शख्ती से करवाई करने में जुटी हुई है.