पटना: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है. इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को नौकरी के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभाग को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग को निर्देश दिया है कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए प्लेसमेंट सेल बनाया जाए. वहीं मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने वाले छात्रों को बेहतर रोजगार के लिए व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत
6 से अधिक विभागों की समीक्षा
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की समीक्षा की है. यह समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में की गई है. समीक्षा बैठक के बाद साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित सिंह ने कहा कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों से पास करने वाले छात्रों को रोजगार मिले इसके लिए सरकारी प्लेसमेंट सेल बनाई जाएगी.
जारी किया निर्देश
मुख्यमंत्री के साथ पहली समीक्षा बैठक के बाद साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों के भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. साथ ही उन्होंने पटना में बन रहे एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर भी कई दिशा-निर्देश जारी किया.
ये भी पढ़ें: 'आपराधिक रिकॉर्ड' पर सियासी बवाल, मांझी का 'तेज' हमला, बोले- '...अपनों के लिए दाग अच्छे हैं'
दिल्ली से लौटने के बाद लगातार विभागों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने खासकर जदयू कोटे के जो नए मंत्री बनाए गए हैं, उन विभागों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री जब से दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद पटना लौटे हैं, लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं.