पटनाः लॉकडाउन 4.0 में अब घरेलू हवाई सेवा शुरू हो रही है. इसको लेकर नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट को तैयार रहने को कह दिया है. 25 मई से देश के कई एयरपोर्ट से लोग यात्रा कर सकते हैं. नागर विमानन मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दे दी है. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर भी इसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
गाइड लाइन का करना होगा पालन
जानकारी के मुताबिक इस बार हवाई यात्रा का स्वरूप पूरी तरह बदला रहेगा. सोशल डिस्टेंस का पालन करके ही यात्री हवाई यात्रा कर पाएंगे. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इसको लेकर गाइड लाइन भी जारी किया है. सभी यात्रियों को मास्क का उपयोग करना होगा, साथ ही सेनिटाइजर भी साथ रखना होगा. एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस को लेकर सर्किल बनाये गए हैं. किस तरह एयरपोर्ट के अंदर जाना है, किस तरह प्लेन के अंदर पहुंचना है, ये सारे नियम भी बनाये गए हैं. जिसे यात्री को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में अव्यवस्था फैलाने वालों पर हो कार्रवाई- CM
लॉकडाउन में भी होगी हवाई यात्रा
हवाई जहाज के अंदर की सीट की अगर हम बात करें तो वहां सभी सीटों पर यात्रियों को बैठाया जाएगा. यानी मंत्रालय का मानना है कि सभी सीट को अगर यात्रियों से नहीं भरा जाएगा तो पैसेंजर को ज्यादा किराया चुकाना होगा. इसीलिए ऐसा किया जा रहा है. यानी 25 मई से लोग लॉकडाउन में भी हवाई यात्रा कर सकते हैं.