पटना: कर्नाटक विवाद को लेकर सियासत जारी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद कोर्ट को दखल देना पड़ा. आज विश्वास मत पर चर्चा हो रही है, उम्मीद है कि वहां पर कुमारस्वामी की सरकार गिरेगी.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी नीति पर ही चल रही है और विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है. कांग्रेस किसी न किसी तरह सरकार में रहना चाहती है, लेकिन अब वहां के विधायक कांग्रेस के साथ नहीं है. वह नरेंद्र मोदी के विकास के रास्ते को अपनाना चाहते हैं.
'कांग्रेस की नीति खरीद-फरोख्त की है'
प्रेम रंजन पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की जो नीति रहती है वह सिर्फ और सिर्फ खरीद-फरोख्त की रहती है. यही कारण है कि धीरे-धीरे पूरे देश से कांग्रेस खत्म होती जा रही है. लोकतंत्र पर उनका विश्वास नहीं रहता है यही कारण है कि कांग्रेस से जुड़े जो भी विधायक होते हैं तंग होकर बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं. कर्नाटक में भी वैसा ही हुआ है, वहां पर तो विधायकों ने इस्तीफा तक दे दिया है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया. यह कितनी बड़ी साजिश है, सरकार बचाने की. देश की जनता सब देख रही है.
'बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं विधायक'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जितने भी कांग्रेस के विधायक हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्य से प्रभावित होकर वे बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस के लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं और येन केन प्रकारेण सरकार में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और कोर्ट ने भी फैसला दिया है. वहां पर बीजेपी की जीत होगी और वो 17 विधायक हमारे साथ रहेंगे.