पटना: आरजेडी के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव पर हमला कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. इस बार बिहार की जनता तेजस्वी यादव को बुरी तरह से नकार दिया है. साथ ही प्रेम रंजन पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने बड़बोलेपन के कारण ही आज कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव को पहली बार बुरी तरह पटकनी दी है. इससे स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता. अगर कोई और उनके नेता यह सोचते हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी कुछ कर लेगी तो यह दिन में सपने देखने जैसा है.
'राजद पहले से ही परिवार की पार्टी रही है'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में इतनी बड़ी महामारी आई, चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चे की जान चली गई, लेकिन मुजफ्फरपुर नहीं गए. जनता यह सब भी देख रही है कि आखिर वह किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद पहले से ही परिवार की पार्टी रही है और परिवार में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. साथ ही जब तक यह लड़ाई खत्म नहीं होती पार्टी किसके पास रहेगी तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि दिन-ब-दिन यह लड़ाई और बढ़ती जा रही है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह देखने को मिला है. अब पार्टी के नेता एक दूसरे को सलाह देते नजर आ रहे थे. वरिष्ठ नेता जो भी हैं उन्हें भी छोटे नेता सलाह देते नजर आएं.
'तेजस्वी ने डुबाई महागठबंधन की नैया'
आपको बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी का क्या हाल हुआ है, यह सभी लोग देख चुके हैं. पूरे बिहार में अगर महागठबंधन की नैया किसी ने डुबाई है तो वह तेजस्वी यादव ही हैं.
'बड़बोलेपन के कारण राहुल गांधी को लगाना पड़ा कोर्ट का चक्कर'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बड़बोलेपन के कारण ही आज कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने चुनाव प्रचार में बड़बोलेपन दिखाया और जिस तरह की भाषण उन्होंने दिया. निश्चित तौर पर बिहार के कई कोर्ट में उनके खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं. अभी बिहार में कितने चक्कर और उन्हें लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में लगातार वह बीजेपी पर गलत आरोप लगाते रहे. लेकिन जनता ने किस तरह उनको जवाब दिया, यह तो समय आने पर पता ही चल गया. उन्होंने कहा कि अभी भी राहुल गांधी को इन सब चीजों से सचेत रहना चाहिए और बिना प्रमाण का किसी पर कोई गलत आरोप नहीं लगाना चाहिए.