पटना: मॉनसून सत्र में सदन से अनुपस्थित चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू और भाजपा लगातार हमलावर है. इसी क्रम में मंगलवार को कृषि सह पशु एवं मत्स्य विभाग मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल साबित हो रहे हैं.
प्रेम कुमार ने कहा कि हम भी कभी नेता प्रतिपक्ष थे और उस दौरान 16 से 18 घंटे काम करते थे. आज भी कर रहे है. लेकिन तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के नाते गंभीर नहीं लगते. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में राज्य में बहुत सारी बातें आयी पर नेता प्रतिपक्ष का कहीं अतापता नहीं है. जबकि ऐसे मौकों पर उन्हें सदन में आकर सभी मामलों पर चर्चा करनी चाहिए थी,सरकार से जवाब मांगना चाहिए था और अपना सुझाव देना चाहिए था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष सदन से ही गायब हैं. वो अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ट्वीट करने के बजाय सदन में आकर सरकार का सहयोग करें, राजनीति न करें.
'ट्वीट कर राजनीति करने से अच्छा है कि वो सत्र में भाग लें'
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी को विधानसभा के सत्र में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रश्नकाल को ऑफ करके कार्यस्थगन को स्वीकार किया गया. जिसपर चर्चा के बाद सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ से राय आये. लेकिन इस मौके पर भी नेता प्रतिपक्ष गायब रहे, जबकि उन्हें वहां होना चाहिए था. मंत्री ने कहा कि अभी सत्र चल रहा है, ऐसे में सत्र में उन्हें भाग लेना चाहिए न कि अपने दायित्व से भागना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी से अपील की कि ट्वीट कर राजनीति करने से अच्छा है कि वो सत्र में भाग लेकर अपना सुझाव और राय दें न कि राजनीति करे. क्योंकि राजनीति से किसी मसले का समाधान नहीं हो सकता.
कुशवाहा पर किया पलटवार
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के 'नीतीश भगाओ भविष्य बचाओ' नारे पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी लोकसभा चुनाव भूल गए क्या, जहां जनता ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया था. उन्होंने कहा कि रालोसपा अध्यक्ष को जनता सबक सीखा चुकी है. इसलिए वो नारे लगाने के बजाय अपनी शाख बचाने में पूरी ताकत लगाए. क्योंकि आगे भी उनका यही हश्र होने वाला है.
'विपक्ष की मांग में नहीं है कोई दम'
चमकी को लेकर मॉनसून सत्र में विपक्ष हमलावर है और सदन में लगातार हंगामा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्ष के इस मांग को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने निराधार बताया है और कहा कि विपक्ष की मांग में कोई दम नहीं है.
मत्स्य विभाग की ओर से किया गया सेमिनार का आयोजन
बिहार मत्स्य जलकर प्रबंधन अधिनियम नियमावली 2019 के संबंध में विचार विमर्श को लेकर मंगलवार को मत्स्य विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बामेति सभागार में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन सूबे के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने किया. इस मौके पर बिहार के सभी प्रखंडस्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री ,अध्यक्ष, प्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए. साथ ही पशु एवं मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार और मत्स्य विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल भी शामिल हुए.