पटनाः जेडीयू के जरिए विधायकों और मंत्रियों को आम बांटने को लेकर राजद के सवाल उठाने पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि राजद आम पर सियासत कर रही है. यह आम मुजफ्फरपुर के पीड़ितों को भी दिया जाएगा. हर किसी के सोचने का नजरिया अगल होता है. लेकिन हम लोगों की मंशा कोई गलत नहीं है.
मुद्दा विहीन हो गया है विपक्ष
प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण को लेकर पेड़ लगाने का फैसला लिया है. सूबे में पर्यावरण की स्थिति ठीक नहीं है. सत्र चल रहा था इसलिये विधायकों को भी पेड़ लगाने के लिए पौधा दिया गया. साथ ही आम भी बांटे गए. इसमें गलत क्या है. विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. इसको मुजफ्फरपुरमामले से जोड़ने की जरूरत नहीं है. हम बच्चों के बीच भी आम भेजेंगे.
सरकार पर भड़कीं राबड़ी देवी
बता दें कि मॉनसून सत्र का आज चौथे दिन है. जेडीयू के तरफ से सभी विधायकों को आम और दो पौधे लगाने के लिए दिए गए. जिस पर विपक्ष की नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत हो रही है और नीतीश सरकार को आम सूझ रहा है. आम बीजेपी और जदयू के लोग ही खाएं. राजद कोई विधायक आम नहीं लेगा.
सदन में विपक्ष का हंगामा
मालूम हो कि आम्रोत्सव 2019 के चलते बिहार सरकार ने सदन में सभी विधायकों को आम की टोकरी और पेड़ बांटे. इसके चलते विपक्ष ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत पर स्टैंड लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. सदन के बाहर महागठबंधन ने 'नीतीश सरकार शर्म करो' के नारे लगाकर सरकार का विरोध किया. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि मंगल पांडे को इस्तीफा देना चाहिए. बिहार में अस्पतालों की हालत खराब है, ताला लटका हुआ, कुत्ते घूम रहे हैं. लेकिन सरकार सो रही है और आम बांट रही है.