ETV Bharat / state

ग्रामीण चिकित्सक की इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत - negligence in treatment

मृतका के पिता ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा अत्यधिक स्लाइन चढ़ाने से मौत हुई है. उधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने स्लाइन चढ़ाने की बात स्वीकार की है. लेकिन गर्भवती महिला की मौत के आरोप को गलत बताया है.

इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत
इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:52 AM IST

पटना: एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला अपने मायके आकर उपचार रही थी. मृतका के पिता ने एक ग्रामीण चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि चिकित्सक ने इससे इंकार किया है. परिजनों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी है. घटना नालंदा के धनरूआ के सदिसोपुर की है.

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत
मृतका के पिता ने बताया कि मंगलवार को कुछ परेशानी हुई तो गांव के ही चिकित्सक से दिखलाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने मृतका के शरीर में पानी की कमी होने का हवाला देकर स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी. डॉक्टर ने गर्भवती महिला के घर पर ही दो बोतल स्लाइन चढ़ा दिया. जिसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी, तब चिकित्सक ने महिला को अपने क्लिनिक पर लेकर चलने को कहा. परिजन जब उसे लेकर क्लीनिक गए, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

अधिक स्लाइन चढ़ाने से गर्भवती महिला की हुई मौत
वहीं जब इसकी जानकारी डॉक्टर को हुई तो वो अपना क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. बाद में दूसरे चिकित्सक से दिखलाया गया तो उनके द्वारा महिला की मौत की पुष्टि की गयी. मृतका के पिता ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा अत्यधिक स्लाइन चढ़ाने से मौत हुई है. उधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने स्लाइन चढ़ाने की बात स्वीकार की है. लेकिन गर्भवती महिला की मौत के आरोप को गलत बताया है.

धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिलने के बाद इसकी जांच कराई जायेगी. पूरे मामले पर धनरुआ पुलिस का कहना है कि अभी उनको इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही मामला संज्ञान में आएगा कार्रवाई की जाएगी.

पटना: एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला अपने मायके आकर उपचार रही थी. मृतका के पिता ने एक ग्रामीण चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि चिकित्सक ने इससे इंकार किया है. परिजनों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी है. घटना नालंदा के धनरूआ के सदिसोपुर की है.

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत
मृतका के पिता ने बताया कि मंगलवार को कुछ परेशानी हुई तो गांव के ही चिकित्सक से दिखलाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने मृतका के शरीर में पानी की कमी होने का हवाला देकर स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी. डॉक्टर ने गर्भवती महिला के घर पर ही दो बोतल स्लाइन चढ़ा दिया. जिसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी, तब चिकित्सक ने महिला को अपने क्लिनिक पर लेकर चलने को कहा. परिजन जब उसे लेकर क्लीनिक गए, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

अधिक स्लाइन चढ़ाने से गर्भवती महिला की हुई मौत
वहीं जब इसकी जानकारी डॉक्टर को हुई तो वो अपना क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. बाद में दूसरे चिकित्सक से दिखलाया गया तो उनके द्वारा महिला की मौत की पुष्टि की गयी. मृतका के पिता ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा अत्यधिक स्लाइन चढ़ाने से मौत हुई है. उधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने स्लाइन चढ़ाने की बात स्वीकार की है. लेकिन गर्भवती महिला की मौत के आरोप को गलत बताया है.

धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिलने के बाद इसकी जांच कराई जायेगी. पूरे मामले पर धनरुआ पुलिस का कहना है कि अभी उनको इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही मामला संज्ञान में आएगा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.