पटनाः राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में पहले से काम कर रहे वायरोलॉजी लैब को और विस्तारित किया जाएगा. निश्चित तौर पर वायरस जनित बिमारियों की जांच के लिए लैब का होना जरूरी है और यह आईजीआईएमएस में यह पहले से है. सरकार ने इसे और विस्तारित करने का निर्णय लिया है.
वायरोलॉजी लैब को किया जाएगा विस्तारित
वहीं, आईजीआईएमएस संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना की जांच भी हमारे यहां हो रही है और हम चाहते है कि इस लैब को और अत्याधुनिक बनाया जाय. साथ ही उन्होंने कहा कि अब आईजीआईएमएस मेंटर शिप कार्यक्रम भी चला रही है और इसके तहत बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को कोरोना टेस्टिंग को लेकर ट्रेंड किया जा रहा है.
डॉक्टर को दी जा रही ट्रेनिंग
वहीं, उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बिहार के सभी जिलों के डॉक्टर को यहां कोरोना सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इससे संबंधित क्षेत्र के डॉक्टर अपने क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमण के चेन को समाप्त करने में कामयाब होंगे.