ETV Bharat / state

पटना: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 12:50 PM IST

सिख श्रद्धालु राजधानी में प्रभात फेरी निकाली. इसमें हाथी-ऊँट बैंड-बाजा के साथ श्रद्धालु कीर्तन-भजन कर रहे थे. इसको कई इलाकों में घुमाया गया.

पटना

पटना: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पहले राजधानी में सिख श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाला. इसे गुरुद्वारा से निकालकर कई मार्गों से होते हुए तख्त साहिब तक घुमाया गया. इस फेरी में भारी संख्या में सिक श्रद्धालु मौजूद थे.

राजधानी पटना में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सिख श्रद्धालु राजधानी में प्रभात फेरी निकाली. इसमें हाथी-ऊँट बैंड-बाजा के साथ श्रद्धालु कीर्तन-भजन कर रहे थे. इसको कई इलाकों में घुमाया गया. इसमें देश के कई हिस्सों से सिख श्रद्धालु शामिल हुए.

सिख श्रद्धालु का बयान

'जन जन तक पहुंचाना है संदेश'
सिख श्रद्धालु ने बताया कि गुरु महाराज का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी गुरु के प्रति सच्ची सेवा और श्रद्धा होगी. इसलिए विदेश में रहकर भी गुरु महाराज की यादें भारत खींच लाती है. यह हमारे लिये गर्व की बात है कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश में हम लोग शामिल हो रहे हैं.

पटना: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पहले राजधानी में सिख श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाला. इसे गुरुद्वारा से निकालकर कई मार्गों से होते हुए तख्त साहिब तक घुमाया गया. इस फेरी में भारी संख्या में सिक श्रद्धालु मौजूद थे.

राजधानी पटना में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सिख श्रद्धालु राजधानी में प्रभात फेरी निकाली. इसमें हाथी-ऊँट बैंड-बाजा के साथ श्रद्धालु कीर्तन-भजन कर रहे थे. इसको कई इलाकों में घुमाया गया. इसमें देश के कई हिस्सों से सिख श्रद्धालु शामिल हुए.

सिख श्रद्धालु का बयान

'जन जन तक पहुंचाना है संदेश'
सिख श्रद्धालु ने बताया कि गुरु महाराज का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी गुरु के प्रति सच्ची सेवा और श्रद्धा होगी. इसलिए विदेश में रहकर भी गुरु महाराज की यादें भारत खींच लाती है. यह हमारे लिये गर्व की बात है कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश में हम लोग शामिल हो रहे हैं.

Intro:सिक्ख धर्म के प्रथम और पहले गुरु श्री गुरु नानक जी का संदेश था कि मानस की जात सबे एक पहचानवो यानी गुरु महाराज का कहने का मतलब यह था कि दुनिया मे जितने भी लोग है सब एक परिवार है वे सब बराबर है न कोई छोटा न कोई बड़ा,बिना कोई हिचक के सब मे भाईचारा और प्रेम बना रहे है दोनों एक दूसरे के काम आये यही इंसानियत है और इंसानों के प्रति इंसानों का प्रेम।यह बात बाहर से आये सभी सिक्ख श्रद्धालुओ ने गुरुनानक जी के 550वे प्रकाश पर्व के पूर्व बड़ी प्रभात फेरी में भाग लेने के दौरान कहा।


Body:स्टोरी:-बड़ी प्रभात फेरी।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-10-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व आज तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से पंच प्यारे के अगुआई में बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई,जो गुरुद्वारा से निकलकर कई मार्गो से पुनः फिर तख़्त साहिब में समाप्त हुआ।गुरुनानक जी के प्रभात फेरी में भाग्य लेने बाले श्रद्धालु अपने आप को धन्य मान रहे है प्रथमगुरु श्री गुरु नानक जी महाराज का 550वॉ प्रकाश पर्व अपने खुली आँखों से देखूँगी सभी श्रद्धालुओ में एक अजब उत्साह है और गुरु के प्रति सच्ची सेवा है उन्होंने बताया कि गुरु महाराज के संदेश को जनजन तक पहुँचाना ही गुरु के प्रति सच्ची सेवा और आस्था होगी।हाथी-ऊँट बेंड-बाजो के कृतन-भजन तथा गुरु के बखानो के साथ अभी प्रभातफेरी निकाली गई।
बाईट(गुड़िया कौर,सुखराम कौर-सिक्ख श्रद्धालु)


Conclusion:गुरु महाराज का संदेश जनजन तक पहुँचे यही हमारी गुरु के प्रति सच्ची सेवा और श्रद्धा होगी,इसलिय विदेश में रहकर भी गुरु महाराज की यादे भारत खींच लाती है और यह हमारे लिये गर्व की बात है कि सिक्ख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वे प्रकाश में हमलोग शामिल हो रहे है यह हमारे लिए फक्र और गर्व की बात है।इसलिय हमलोगों को गुरु के प्रति सच्ची सेवा ही गुरु महाराज का प्रकाशपर्व है।
Last Updated : Nov 10, 2019, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.