ETV Bharat / state

पटना: पाटलिपुत्र कॉलोनी चर्च में गुड फ्राइडे को लेकर प्राथना सभा, 'प्रभु' यीशु के बलिदान को किया गया याद - पाटलिपुत्र कॉलोनी चर्च में गुड फ्राइडे

ईसाई समुदाय के द्वारा गुड फ्राइडे (prayer in church before good Friday in Patna) की तैयारी के सम्बन्ध में प्रार्थना और भक्तिमय कार्यक्रम शुरू हो चुका है. न्यू पाटलिपुत्र चर्च, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

prayer in church before good Friday in Patna
prayer in church before good Friday in Patna
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:48 PM IST

पटना: 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे (good friday 2022) मनाया जाएगा. इसके लिए चर्च में तैयारियां शुरू हो गई हैं. चर्चों में प्रभु यीशु के दुखभोग से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम व प्रार्थना बुधवार से शुरू हो गई. 40 दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम में लोग पहले दिन शामिल हुए. यीशु ने अत्याचार सहते हुए सूली पर यातना भरी अपनी कुर्बानी दी थी. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसकी याद में ईसाई समुदाय गुड फ्राईडे मनाते हैं.

पढ़ें- पटना: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, बलिदान दिवस पर याद किए गए 'प्रभु' यीशु

गुड फ्राइडे की तैयारी में प्रार्थना सभा:'मुसीबत' नामक गीत तथा प्रार्थना के भक्तिमय कार्यक्रम के जरिये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भक्ति भाव से शामिल हुए. इससे पहले कई ईसाई बहुल इलाका विकास नगर के काल डेविड,संत मेरी चर्च फ्रेंड्स कॉलोनी, आशियाना नगर,विन्सेंट लुईस बालुपर फ्रेंक अन्थोनी फेयरफील्डं कॉलोनी दीधा,शीला केरोबीन विकारा नगर कुर्जी तथा बहुत सारे इलाकों में यह भक्तिमय कार्यक्रम हो चुका है.

फादर मार्टिन ने किया मिस्सा: इस मुसीबत' नामक गायन में विभिन्न क्षेत्रों से आए गायन मंडली के बहुत सारे भक्तजन शामिल हुए. जिनमें एस के लॉरेंस के साथ पुरुषों से क्लारेंस हेनरी, इग्नागियूस पीटर, सिरिल मरान्डी, सुजीत ओस्ता विजय कुमार पॉल रंजीत.मुकुल अन्थोनी, विजय ओरता, प्रकाश अब्राहग प्रदीप केरोबीन, लियो पाली प्रवीण साह, रॉड्रिीक इग्रासियूरा और महिलाओं से रोजी इग्नासियूस, रोजलिनपाल, करुणा कमल.रीता अगस्तीन, किरण लुसी, पुष्या पॉल तथा रोजलिन शामिल हुईं. उसके बाद इस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मार्टिन ने मिस्सा किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में गुडफ्राईडे के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित भक्तजनों को परमेश्वर का आशिष प्रदान किया.

समाजसेवी ने बताया गुड फ्राइडे का महत्व: समाजसेवी एसके लॉरेंस ने कहा कि ‘मुसीबत नामक धार्मिक गान तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम 12 वर्षों से उनके नेतृत्व में हो रहा है. गुड फ्राइडे से पहले चर्चों में विशेष प्रार्थना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज न्यू पाटलिपुत्र चर्च ,न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एस के लोरेस के नेतृत्व में प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित उनकी कष्टमय यातना भरी घटना तथा उनके सूली पर चढ़ाए जाने का मुसीबत, नामक गीत तथा प्रार्थना के भक्ति में कार्यक्रम के जरिए लोगों को गुड फ्राइडे के दिन सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया.

पढ़ें: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, क्रुश रास्ता को किया गया याद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे (good friday 2022) मनाया जाएगा. इसके लिए चर्च में तैयारियां शुरू हो गई हैं. चर्चों में प्रभु यीशु के दुखभोग से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम व प्रार्थना बुधवार से शुरू हो गई. 40 दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम में लोग पहले दिन शामिल हुए. यीशु ने अत्याचार सहते हुए सूली पर यातना भरी अपनी कुर्बानी दी थी. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसकी याद में ईसाई समुदाय गुड फ्राईडे मनाते हैं.

पढ़ें- पटना: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, बलिदान दिवस पर याद किए गए 'प्रभु' यीशु

गुड फ्राइडे की तैयारी में प्रार्थना सभा:'मुसीबत' नामक गीत तथा प्रार्थना के भक्तिमय कार्यक्रम के जरिये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भक्ति भाव से शामिल हुए. इससे पहले कई ईसाई बहुल इलाका विकास नगर के काल डेविड,संत मेरी चर्च फ्रेंड्स कॉलोनी, आशियाना नगर,विन्सेंट लुईस बालुपर फ्रेंक अन्थोनी फेयरफील्डं कॉलोनी दीधा,शीला केरोबीन विकारा नगर कुर्जी तथा बहुत सारे इलाकों में यह भक्तिमय कार्यक्रम हो चुका है.

फादर मार्टिन ने किया मिस्सा: इस मुसीबत' नामक गायन में विभिन्न क्षेत्रों से आए गायन मंडली के बहुत सारे भक्तजन शामिल हुए. जिनमें एस के लॉरेंस के साथ पुरुषों से क्लारेंस हेनरी, इग्नागियूस पीटर, सिरिल मरान्डी, सुजीत ओस्ता विजय कुमार पॉल रंजीत.मुकुल अन्थोनी, विजय ओरता, प्रकाश अब्राहग प्रदीप केरोबीन, लियो पाली प्रवीण साह, रॉड्रिीक इग्रासियूरा और महिलाओं से रोजी इग्नासियूस, रोजलिनपाल, करुणा कमल.रीता अगस्तीन, किरण लुसी, पुष्या पॉल तथा रोजलिन शामिल हुईं. उसके बाद इस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मार्टिन ने मिस्सा किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में गुडफ्राईडे के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित भक्तजनों को परमेश्वर का आशिष प्रदान किया.

समाजसेवी ने बताया गुड फ्राइडे का महत्व: समाजसेवी एसके लॉरेंस ने कहा कि ‘मुसीबत नामक धार्मिक गान तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम 12 वर्षों से उनके नेतृत्व में हो रहा है. गुड फ्राइडे से पहले चर्चों में विशेष प्रार्थना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज न्यू पाटलिपुत्र चर्च ,न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एस के लोरेस के नेतृत्व में प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित उनकी कष्टमय यातना भरी घटना तथा उनके सूली पर चढ़ाए जाने का मुसीबत, नामक गीत तथा प्रार्थना के भक्ति में कार्यक्रम के जरिए लोगों को गुड फ्राइडे के दिन सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया.

पढ़ें: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, क्रुश रास्ता को किया गया याद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.