कोलकाता/ पटना: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तिथियां घोषित होने के बाद अब दावों का दौर शुरू हो गया है. देश की राजनीति को रणनीति से जोड़ने वाले प्रशांत किशोर ने भी दावा किया है. वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
प्रशांत किशोर के ट्वीट ने छेड़ी बहस
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच शनिवार को प्रशांत किशोर के ट्वीट ने नई बहस छेड़ दी है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि भारत में लोकतंत्र की प्रमुख लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जा रही है. पश्चिम बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं.
'बंगाल सिर्फ अपनी बेटी को चुनेगा'
उन्होंने कहा कि बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है. दावा किया कि पुन: 2 मई के मेरे ट्वीट का इंतजार करें. यहां यह बताना भी जरूरी है कि ममता बनर्जी अपनी जनसभाओं में अक्सर कहती नजर आती है कि बंगाल अपनी बेटी को चुनेगा, बाहरी को नहीं. गुजरात का नाम लेकर वह पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर वार करती हैं.
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे.पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल, तीसरे चरण के लिए छह अप्रैल को मतदान होंगे. चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, 17 अप्रैल को पांचवें चरण के लिए, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 सातवें और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होंगे. दो मई को चुनावों की मतगणना की जाएगी.