पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर पर प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इसे पास कराने की अपील की थी. इसके बाद राज्य में एनआरसी को लागू न करने का प्रस्ताव पास किया गया. इस पर पूर्व जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा, 'एनआरपी-एनआरसी पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद.' वहीं, इसके आगे सीएम नीतीश कुमार को नसीहत भी देते हुए आगे लिखा, 'इससे परे बिहार के हित और हमारे आस-पास के सामाजिक सौहार्द्र से जुड़े बड़े मुद्दे हैं. हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप ( नीतीश कुमार ) अंतरात्मा के साथ खड़े रहें और यही दोनों बातें मायने रखती हैं.
-
#NPR_NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए @NitishKumar ज़ी धन्यवाद।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But beyond this there are larger issues concerning interest of Bihar and the social harmony around us. We can only hope that you would stay true to your inner conscious and stand up on both these counts as well.
">#NPR_NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए @NitishKumar ज़ी धन्यवाद।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 26, 2020
But beyond this there are larger issues concerning interest of Bihar and the social harmony around us. We can only hope that you would stay true to your inner conscious and stand up on both these counts as well.#NPR_NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए @NitishKumar ज़ी धन्यवाद।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 26, 2020
But beyond this there are larger issues concerning interest of Bihar and the social harmony around us. We can only hope that you would stay true to your inner conscious and stand up on both these counts as well.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ NPR प्रस्ताव
बजट सत्र के दूसरे दिन एनपीआर, सीएए और एनआरसी जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सरकार ने एनपीआर पर संसोधन के लिए प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2010 के एनपीआर में थर्ड जेंडर का कोई प्रावधान नहीं था. साथ ही कुछ और विशेष जानकारी मांगी गई है जिसे देना जरुरी नहीं है. एनआरसी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर के संदर्भ में जितनी बातें थी उसकी जानकारी हमने दे दी.