पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. राज्य की प्रमुख पाटियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है। भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी. नीतीश जी कम से कम अपने नेता अमित शाह के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए'.
-
बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं😳@NitishKumar जी, कम से कम आप अपने नेता @Amitshah जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए। pic.twitter.com/Dgej57J4Rv
">बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 9, 2020
भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं😳@NitishKumar जी, कम से कम आप अपने नेता @Amitshah जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए। pic.twitter.com/Dgej57J4Rvबिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 9, 2020
भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं😳@NitishKumar जी, कम से कम आप अपने नेता @Amitshah जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए। pic.twitter.com/Dgej57J4Rv
2015 में पैकेज देने का किया था वादा
बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बिहार को विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ का पैकेज देने का वादा किया था. रविवार को हुए वर्चुअल रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने इस पैकेज का जिक्र करते हुए कहा कि यह पैकेज बिहार को मिल चुका है.
वहीं, अमित शाह के इस ऐलान के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमले कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि ये पैसा बिहार को कब मिला. ये नीतीश कुमार बताना चाहिए. नीतीश सरकार जनता से झूठ बोल रही है.