पटना: नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से प्रमोद कुमार को फिर से मंत्री बनाया गया है. प्रमोद कुमार दूसरे मंत्री हैं, जो पिछली सरकार में भी थे और इस बार भी रिपीट किये गये हैं.
बीजेपी से बनाए गए नए मंत्री
इनके अलावा मंगल पांडे को भी नीतीश मंत्रिमंडल में पहले ही शामिल किया गया था. बीजेपी खेमे से इन दोनों के अलावा अन्य मंत्री नए हैं. प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि विभाग दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नये मंत्रियों ने कहा- काम करना पहली प्राथमिकता
शीर्ष नेताओं को दिया धन्यवाद
प्रमोद कुमार ने सरकार की ओर से फिर से विश्वास जताने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि कोई भी चुनौती हो, उससे निपटेंगे. बता दें बिहार में काफी किचकिच के बाद आखिरकार मंगलवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में भाजपा के 9 और जदयू के 8 लोग शामिल हैं.