पटना: हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है. युवाओं को हुनरमंद बनाना कौशल दिवस मनाने का उद्देश्य है. वहीं स्किल डेवलपमेंट (Skill Development In Bihar) के जरिए बिहार जैसे राज्यों में बेरोजगारी काफी हद तक कम करने की सरकार योजना चला रही है. बावजूद इसके बिहार के पढ़ें लिखे युवाओं को रोजगार मिलने में परेशानी होती है.
पढ़ें: कौशल विकास योजना के तहत बिहार में ट्रेंड किए जाएंगे 10वीं और 12वीं युवा- जीवेश मिश्रा
स्किल डेवलपमेंट में पिछड़ रहा बिहार: बिहार में दो तरह की बेरोजगारी पायी जाती है. एक युवा पढ़ाई करते हैं डिग्री लेते हैं लेकिन स्किल का नॉलेज नहीं होता है जिस कारण से उनको नौकरी नहीं मिल पाती है. दूसरी ओर सरकार युवाओं की भागीदारी पर खरा नहीं उतरती है, जिस कारण से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. युवाओं की स्थिति को देखते हुए श्रीलंका के पहल पर 11 नवंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के तौर पर मनाये जाने का फैसला लिया. साल 2015 में युवा कौशल दिवस पहली बार मनाया गया.
युवाओं ने कही यह बात: ऐसे में युवाओं का कितना स्किल डेवलपमेंट हुआ है जानने के लिए ईटीवी भारत ने पटना के कुछ छात्रों से बात की. छात्र संजीव कुमार ने बताया कि आईएससी बाकी है और एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पटना कॉलेज आए हुए हैं. कौशल का ज्ञान होना बेहद जरूरी है.
"हम लोग पहले आईए ,आईएससी ,बीकॉम ,बीए करने में लगे रहते हैं लेकिन जमाने की मांग के हिसाब से कौशल का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. रोजगारपरक डिग्री रहने से कोई भी कंपनी में अगर काम करने का मौका मिलता है तो वह मौका हाथ से नहीं निकलेगा."- संजीव कुमार, छात्र
"सरकार भले ही कौशल का ज्ञान युवाओं को देकर हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार कौशल का ज्ञान दे रही है पर रोजगार लाने में असमर्थ है जिसका नतीजा है कि बेरोजगारी बढ़ते जा रही है. डिग्री के साथ-साथ कौशल का ज्ञान होना बेहद जरूरी है."- संजीत कुमार, छात्र
'कौशल जागरूकता रथ करेगी युवाओं को जागरुक': बता दें कि श्रम संसाधन विभाग व आईटी मिनिस्टर जीवेश कुमार मिश्रा ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि 15 जलाई को मनाए जाने वाले विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर बिहार कौशल विकास मिशन श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा हर वर्ष युवाओं के लिए एक खास आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा 15 जुलाई को राज्यभर में कौशल जागरूकता रथ रवाना कर रही है, जो राज्य के सभी कमिश्नरी और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से होते हुए गुजरेगी.
"कई प्रखंडों और कौशल विकास केन्द्रों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा. कौशल जागरुकता रथ बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से आम जनों को अवगत कराएगी. युवाओं व उनके परिजनों को कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ कैसे मिले इसकी जानकारी दी जाएगी. जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपने क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे."-जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार