ETV Bharat / state

Pinky Love letter: मिल गई पिंकी...प्रभात बांधुल्य ने की मुलाकात, बोले-ये तो एकदम बवाल लड़की निकली - प्रभात बांधुल्य और पिंकी की मुलाकात

पिंकी का प्रेम पत्र, इससे हर कोई परिचित होंगे. क्योंकि पिंकी ने बिहार ही नहीं पूरे देश में बवाल मचा दिया. अब हर किसी की नजर पिंकी पर है. सभी लोग जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर ये पिंकी कौन है? इसी बीच लेखर प्रभात बांधुल्य और पिंकी की मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि सच में पिंकी बहुत ही बवाल लड़की है. जानिए कौन है पिंकी...?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:05 PM IST

लेखक प्रभात बांधुल्य से खास बातचीत.

पटनाः आखिर प्रभात बांधुल्य पिंकी से मिल (Prabhat Bandhulya meets Pinky) ही लिए. वेलेंटाइनवीक में चर्चा में आई पिंकी का प्रेम पत्र काफी सुर्खियों में रहा. जिसके केंद्र बिंदु में थे उपन्यासकार और टीवी सीरियल के लेखक प्रभात बांधुल्य रहे. पिंकी के एक पत्र का प्रभात ने जवाब भी तो महाशिवरात्रि दूसरा प्रेम पत्र आ गया. ऐसे में सोमवार को प्रभात बांधुल्य को पिंकी से मिलना ही पड़ा. प्रभात ने पटना आकर पिंकी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पिंकी बुलंद लड़की है. जानिए कौन है पिंकी...

यह भी पढ़ेंः Pinky Letter to Tejashwi: फिर आयी पिंकी की चिट्ठी, शिवरात्रि पर की तेजस्वी को सीएम बनाने की प्रार्थना

कब मीडिया के सामने आएगी पिंकी? : पिंकी खुद मीडिया के सामने आ जाएगी, क्योंकि लोग पिंकी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को पिंकी के प्रेम पत्र लिखने का तरीका काफी पसंद आया है. लोग पिंकी से मिलना चाहते हैं. पिंकी जो चाहती है, रोजगार का जो मुद्दा है उस पर सही में लड़ना चाहती है तो मीडिया के सामने आना होगा. पिंकी ने कहा कि कुछ दिन और इंतजार करने के बाद वह खुद एक दिन मीडिया के सामने आएगी.

पिंकी से मुलाकात कैसे हुई? : 4 साल पहले बनारस वाला इश्क उपन्यास के लॉन्चिंग में पटना पुस्तक मेला में पहुंचे थे तभी वे पिंकी का क्रश हो गए. पिंकी ने पुस्तक को पढ़ा और प्रेम पलने लगा. मैने पिंकी को आश्वस्त किया कि हमसफर बन कर भले जीवन में साथ न रहे लेकिन एक दोस्त और साथी बनकर आजीवन साथ रहेंगे. पिंकी जिंदाबाद लड़की है, यह लड़की तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. पिंकी बुलंद स्वभाव की लड़की है. युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर वह गंभीरता से आवाज उठाना चाहती है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने और बेरोजगारों को रोजगार दें.

पिंकी का स्वाभाव कैसा है?: पिंकी बिहार के लड़के और लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती है. उसके बोलने का अंदाज और उसका तेवर लाजवाब है. स्वाभिमान है कि नौकरी लगेगी तभी प्रपोज करेंगे, यह काफी पसंद आया. पिछले चुनाव के दौरान हम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट किए हैं. पिंकी भी उन्हें फॉलो करती है. उसे लगा होगा कि कोई लेखक है जो उसकी बातों को बेबाकी से कह पाएगा. यही कारण है कि कुछ इस अंदाज में वैलेंटाइन के समय पिंकी ने पत्र लिखा जो पूरे देश में वायरल हो गया.

आज की लड़कियों के लिए क्या राय है? : हमें लड़कियों ने ही बनाया है, इश्क से ही प्रसिद्ध हुए हैं, बनारस वाला इश्क उपन्यास ने पहचान दिलायी. डियर लड़की, तुम बहुत प्यारी हो, लड़कियां होती है खूबसूरत, कुछ लोग होते हैं जो करते नहीं प्रेम, एक तुम हो जो करती हो प्रेम. प्रेम से बनाती हो गोल-गोल रोटियां, प्रेम से परोसती हो खुद को उसके सामने भी, जो शायद समझ नहीं पाता तुम्हारा प्रेम. और प्रेम में इस कदर तुम्हारा डूबा होना तुम्हें खास बनाता है. और मुझे यह कहने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं, कि मुझे तुम सबसे मोहब्बत है.

मैं सभी से प्रेम करता हूंः मैं दुनिया की हर लड़कियों से प्रेम करता हूं. लड़की चाहे एक मां हो सकती है, बहन हो सकती है, प्रेमिका हो सकती है, जिस रूप में ढूंढे उस रूप में मिल सकती है. पिंकी से बातचीत में पता चला कि वह पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा है. ऐसे में समझ में नहीं आया कि हाल ही में तेजस्वी यादव पटना विमेंस कॉलेज गए थे, वहां तेजस्वी यादव से पिंकी ने कुछ क्यों नहीं कहा?

पिंकी का प्रेम पत्र पर लिखेंगे कहानीः जिस प्रकार से पिंकी का प्रेम पत्र मीडिया में सुर्खियों में रहा, ऐसे में इस पूरे प्रेम पत्र को लेकर एक कहानी लिखेंगे. आज से ही लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहानी में पिंकी की खुद्दारी और रोजगार न मिलने की व्यथा को लिखेंगे. किताब जब आएगी तब काफी बवाल मचाएगी. क्योंकि बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है. उपेंद्र कुशवाहा अलग राह पर चल रहे हैं, जीतन राम मांझी अलग हैं. इसी बीच पिंकी का प्रेम पत्र आ गया तो बवाल मचना स्वाभाविक है.

प्रभात का आने वाला प्रोजेक्टः फिलहाल 2023 में दो फिल्में फ्लोर पर आ रही है. एक शॉर्ट फिल्म आई थी फिक्स रेट, इसी का फीचर फिल्म बन रहा है. एक और उनकी फिल्म आ रही है महावर, जो लड़कियां पैर में अलता लगाती हैं, उस पर कहानी है. अभी बहुत कुछ आने वाला है, इसपर काम हो रहा है. लगातार लिख रहे हैं. साथ में सीरियल पर भी काम चल रहा है.

लेखक प्रभात बांधुल्य से खास बातचीत.

पटनाः आखिर प्रभात बांधुल्य पिंकी से मिल (Prabhat Bandhulya meets Pinky) ही लिए. वेलेंटाइनवीक में चर्चा में आई पिंकी का प्रेम पत्र काफी सुर्खियों में रहा. जिसके केंद्र बिंदु में थे उपन्यासकार और टीवी सीरियल के लेखक प्रभात बांधुल्य रहे. पिंकी के एक पत्र का प्रभात ने जवाब भी तो महाशिवरात्रि दूसरा प्रेम पत्र आ गया. ऐसे में सोमवार को प्रभात बांधुल्य को पिंकी से मिलना ही पड़ा. प्रभात ने पटना आकर पिंकी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पिंकी बुलंद लड़की है. जानिए कौन है पिंकी...

यह भी पढ़ेंः Pinky Letter to Tejashwi: फिर आयी पिंकी की चिट्ठी, शिवरात्रि पर की तेजस्वी को सीएम बनाने की प्रार्थना

कब मीडिया के सामने आएगी पिंकी? : पिंकी खुद मीडिया के सामने आ जाएगी, क्योंकि लोग पिंकी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को पिंकी के प्रेम पत्र लिखने का तरीका काफी पसंद आया है. लोग पिंकी से मिलना चाहते हैं. पिंकी जो चाहती है, रोजगार का जो मुद्दा है उस पर सही में लड़ना चाहती है तो मीडिया के सामने आना होगा. पिंकी ने कहा कि कुछ दिन और इंतजार करने के बाद वह खुद एक दिन मीडिया के सामने आएगी.

पिंकी से मुलाकात कैसे हुई? : 4 साल पहले बनारस वाला इश्क उपन्यास के लॉन्चिंग में पटना पुस्तक मेला में पहुंचे थे तभी वे पिंकी का क्रश हो गए. पिंकी ने पुस्तक को पढ़ा और प्रेम पलने लगा. मैने पिंकी को आश्वस्त किया कि हमसफर बन कर भले जीवन में साथ न रहे लेकिन एक दोस्त और साथी बनकर आजीवन साथ रहेंगे. पिंकी जिंदाबाद लड़की है, यह लड़की तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. पिंकी बुलंद स्वभाव की लड़की है. युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर वह गंभीरता से आवाज उठाना चाहती है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने और बेरोजगारों को रोजगार दें.

पिंकी का स्वाभाव कैसा है?: पिंकी बिहार के लड़के और लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती है. उसके बोलने का अंदाज और उसका तेवर लाजवाब है. स्वाभिमान है कि नौकरी लगेगी तभी प्रपोज करेंगे, यह काफी पसंद आया. पिछले चुनाव के दौरान हम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट किए हैं. पिंकी भी उन्हें फॉलो करती है. उसे लगा होगा कि कोई लेखक है जो उसकी बातों को बेबाकी से कह पाएगा. यही कारण है कि कुछ इस अंदाज में वैलेंटाइन के समय पिंकी ने पत्र लिखा जो पूरे देश में वायरल हो गया.

आज की लड़कियों के लिए क्या राय है? : हमें लड़कियों ने ही बनाया है, इश्क से ही प्रसिद्ध हुए हैं, बनारस वाला इश्क उपन्यास ने पहचान दिलायी. डियर लड़की, तुम बहुत प्यारी हो, लड़कियां होती है खूबसूरत, कुछ लोग होते हैं जो करते नहीं प्रेम, एक तुम हो जो करती हो प्रेम. प्रेम से बनाती हो गोल-गोल रोटियां, प्रेम से परोसती हो खुद को उसके सामने भी, जो शायद समझ नहीं पाता तुम्हारा प्रेम. और प्रेम में इस कदर तुम्हारा डूबा होना तुम्हें खास बनाता है. और मुझे यह कहने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं, कि मुझे तुम सबसे मोहब्बत है.

मैं सभी से प्रेम करता हूंः मैं दुनिया की हर लड़कियों से प्रेम करता हूं. लड़की चाहे एक मां हो सकती है, बहन हो सकती है, प्रेमिका हो सकती है, जिस रूप में ढूंढे उस रूप में मिल सकती है. पिंकी से बातचीत में पता चला कि वह पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा है. ऐसे में समझ में नहीं आया कि हाल ही में तेजस्वी यादव पटना विमेंस कॉलेज गए थे, वहां तेजस्वी यादव से पिंकी ने कुछ क्यों नहीं कहा?

पिंकी का प्रेम पत्र पर लिखेंगे कहानीः जिस प्रकार से पिंकी का प्रेम पत्र मीडिया में सुर्खियों में रहा, ऐसे में इस पूरे प्रेम पत्र को लेकर एक कहानी लिखेंगे. आज से ही लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहानी में पिंकी की खुद्दारी और रोजगार न मिलने की व्यथा को लिखेंगे. किताब जब आएगी तब काफी बवाल मचाएगी. क्योंकि बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है. उपेंद्र कुशवाहा अलग राह पर चल रहे हैं, जीतन राम मांझी अलग हैं. इसी बीच पिंकी का प्रेम पत्र आ गया तो बवाल मचना स्वाभाविक है.

प्रभात का आने वाला प्रोजेक्टः फिलहाल 2023 में दो फिल्में फ्लोर पर आ रही है. एक शॉर्ट फिल्म आई थी फिक्स रेट, इसी का फीचर फिल्म बन रहा है. एक और उनकी फिल्म आ रही है महावर, जो लड़कियां पैर में अलता लगाती हैं, उस पर कहानी है. अभी बहुत कुछ आने वाला है, इसपर काम हो रहा है. लगातार लिख रहे हैं. साथ में सीरियल पर भी काम चल रहा है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.