पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना एयरपोर्ट का लापरवाही सामने आ रही है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्री एयरपोर्ट के बाहर पीपीई किट और फेस मास्क फेंक कर चले जा रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है. इस ओर पटना एयरपोर्ट और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें: महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्री ध्यान दें... बिहार आना है तो RTPCR रिपोर्ट लाना है!
पटना एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यात्री अपने घर लौट रहे हैं. इस बीच पटना एयरपोर्ट के मेन गेट के बाहर यात्रियों द्वारा पीपीई कीट और फेस मास्क फेंक दिया जा रहा है. इस ओर ना ही जिला प्रशासन और ना ही पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ध्यान दे रहा है.
पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना का कहर, 5 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव
ऐसा ही लगातार सिलसिला जारी रहा तो संक्रमण फैल सकता है. इसके उठाव के लिए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.