ETV Bharat / state

Sawan Special Bhojpuri Song: पवन सिंह और चांदनी सिंह का नया गीत भोले भंडारी रिलीज, लाखों लोगों ने देखा - Sawan Special Bhojpuri Song

सावन का पावन महीना चल रहा है. भोले नाथ के भक्त बाबा के आराधना में लगे हुए हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में लगातार सावन स्पेशल गाना रिलीज हो रहा है. ऐसे में एक्टर पवन सिंह का नया गाना भोले भंडारी रिलीज हुआ है. जिसे लोगों का खुबसारा प्यार मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:59 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति में एक और धमाकेदार गाना भोले भंडारी रिलीज हो गया है. पवन सिंह के इस गाने को उनके फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस वजह से इस गाने को रिलीज होते लाखों लोगों ने देख लिया है और अब मिलियन व्यूज की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Sawan Special Bhojpuri Song: रितेश पांडे ने अपने 'हर हर हर महादेव' सॉन्ग से बनाया माहौल, मिले 2 मिलियन व्यूज

पवन सिंह का नया गाना रिलीज: पवन के इस गाने में लंबे समय बाद चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं. एक बार फिर से पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और गाना अब वायरल होना शुरू हो गया है. पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बेहतरीन और दिग्गज सिंगरों की श्रेणी में आते हैं. इसलिए उनके गानों का इंतजार भी लोगों द्वारा बड़ी बेसब्री से किया जाता है.

सावन का नया गाना भोले भंडारी रिलीज: पवन सिंह का नया गाना शिव भक्तों के लिए रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह से कहते हैं कि जब से ते गईल गद्दारी रे तब से दिल बस गईले भोले भंडारी रे. आपको बता दें कि पवन का यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा कि गाना को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं.

"गाना को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं. वैसे लोगों के लिए हमारा गाना प्रेरणा है कि जब भी आपके साथ ऐसी कोई घटना हो, तब आप अपने आराध्य को अपने दिल में बसा लें. बिगड़े काम भी बन जाएंगे."- पवन सिंह, भोजपुरी पावर स्टार

अब तक लाखों लोगों ने देखा: बता दें कि गाना भोले भंडारी को पावर स्टार पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह को तो भोजपुरी सिनेमा में आवाज का जादूगर कहा जाता है. वहीं शिल्पी राज को सुरों की मल्लिका कहा जाता है. ये सावन गाना लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है. इस गाने की गीतकार विशाल भारती और संगीतकार श्याम सुंदर हैं. रचना सरगम आकाश ने किया है. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं, जबकि कैमरामैन पंकज सोनी व डीओपी अरमान सिंह हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति में एक और धमाकेदार गाना भोले भंडारी रिलीज हो गया है. पवन सिंह के इस गाने को उनके फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस वजह से इस गाने को रिलीज होते लाखों लोगों ने देख लिया है और अब मिलियन व्यूज की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Sawan Special Bhojpuri Song: रितेश पांडे ने अपने 'हर हर हर महादेव' सॉन्ग से बनाया माहौल, मिले 2 मिलियन व्यूज

पवन सिंह का नया गाना रिलीज: पवन के इस गाने में लंबे समय बाद चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं. एक बार फिर से पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और गाना अब वायरल होना शुरू हो गया है. पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बेहतरीन और दिग्गज सिंगरों की श्रेणी में आते हैं. इसलिए उनके गानों का इंतजार भी लोगों द्वारा बड़ी बेसब्री से किया जाता है.

सावन का नया गाना भोले भंडारी रिलीज: पवन सिंह का नया गाना शिव भक्तों के लिए रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह से कहते हैं कि जब से ते गईल गद्दारी रे तब से दिल बस गईले भोले भंडारी रे. आपको बता दें कि पवन का यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा कि गाना को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं.

"गाना को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं. वैसे लोगों के लिए हमारा गाना प्रेरणा है कि जब भी आपके साथ ऐसी कोई घटना हो, तब आप अपने आराध्य को अपने दिल में बसा लें. बिगड़े काम भी बन जाएंगे."- पवन सिंह, भोजपुरी पावर स्टार

अब तक लाखों लोगों ने देखा: बता दें कि गाना भोले भंडारी को पावर स्टार पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह को तो भोजपुरी सिनेमा में आवाज का जादूगर कहा जाता है. वहीं शिल्पी राज को सुरों की मल्लिका कहा जाता है. ये सावन गाना लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है. इस गाने की गीतकार विशाल भारती और संगीतकार श्याम सुंदर हैं. रचना सरगम आकाश ने किया है. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं, जबकि कैमरामैन पंकज सोनी व डीओपी अरमान सिंह हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.