नई दिल्ली/पटना: बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री व बीजेपी नेता जनक राम (Janak Ram) ने बताया कि केंद्रीय खान मंत्रालय (Union Ministry of Mines) ने बिहार को चार खनिज ब्लॉक सौंपे हैं. गया, औरंगाबाद और सासाराम में स्थित ये खान क्रोमियम और पोटैशियम के हैं. केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी से मैंने मुलाकात की है. खनिज सर्वे के दस्तावेज उन्होंने मुझे दिए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
जनक राम ने कहा, 'पोटैशियम के तीन और क्रोमियम के 1 ब्लॉक दिए गए हैं. इसमें रोहतास में 10 वर्ग किलोमीटर का नड़वाडीह ब्लॉक, 8 वर्ग किलोमीटर में टीपा खनिज ब्लॉक और शाहपुर में 7 वर्ग किलोमीटर का ब्लॉक शामिल है. तीनों पोटैशियम के ब्लॉक हैं. वही, औरंगाबाद और गया में क्रोमियम के ब्लॉक हैं. यह करीब 8 वर्ग किलोमीटर का है.'
मंत्री जनक राम ने कहा, 'क्रोमियम का उपयोग एविएशन सेक्टर और मोबाइल निर्माण में होता है. बिहार सरकार इन ब्लॉक से संबंधित विभिन्न पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करके शीघ्र इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी. बिहार को इसका लाभ होगा. इनसे बिहार में ना केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.'
बता दें कि तीन खनिज भंडार मिलने के बाद बिहार देश के खनिज मानचित्र पर आ गया है. इससे आने वाले समय में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पोटाश के आधार पर बिहार में खाद उद्योग की श्रृंखला विकसित हो सकती है. इसी तरह क्रोमियम और निकेल के आधार पर इस्पात उद्योग के लिए तैयार होने वाले उत्पादों की श्रृंखला विकसित हो सकती है. कई बड़े उद्योगों के लिए प्रोडक्ट तैयार हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पटना पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब