ETV Bharat / state

नतीजों से पहले पटना की सड़कों पर लगे तेजस्वी के पोस्टर, बताया- भावी युवा मुख्यमंत्री - tejashwi yadav

हाईकोर्ट के समीप बेली रोड के पास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कुछ पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पोस्टरों में उनके समर्थकों की ओर से तेजस्वी के जन्मदिवस के मौके पर बिहार के होने वाले प्रथम युवा मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई लिखा गया है.

poster
poster
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:57 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं. नतीजों से पहले ही पटना में तेजस्वी यादव के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे हैं. आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.

हाईकोर्ट के समीप बेली रोड के पास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कुछ पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पोस्टरों में उनके समर्थकों की ओर से तेजस्वी के जन्मदिवस के मौके पर बिहार के होने वाले प्रथम युवा मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई लिखा गया है.

सड़कों पर लगे तेजस्वी के पोस्टर

'पोस्टर पर ऐसा लिखना ठीक नहीं'
वहीं, पोस्टर को देखकर लोग खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. कुछ लोगो ने तो उनके जन्म दिवस के मौके पर बधाई भी देते नजर आए तो कुछ अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी देते नजर आए. बीजेपी के नेता मिथलेश तिवारी ने कहा कि परिणाम आने के पहले पटना शहर के मुख्य स्थलों पर कई पोस्टर पर अभी से ऐसा लिखना ठीक नहीं है .उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं कि अनुशासन हीनता करार दिया.

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को दी थी हिदायत
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी थी कि नतीजे वाले दिन जश्न में हुड़दंग ना हो. तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, आरजेडी के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें, 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं. नतीजों से पहले ही पटना में तेजस्वी यादव के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे हैं. आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.

हाईकोर्ट के समीप बेली रोड के पास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कुछ पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पोस्टरों में उनके समर्थकों की ओर से तेजस्वी के जन्मदिवस के मौके पर बिहार के होने वाले प्रथम युवा मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई लिखा गया है.

सड़कों पर लगे तेजस्वी के पोस्टर

'पोस्टर पर ऐसा लिखना ठीक नहीं'
वहीं, पोस्टर को देखकर लोग खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. कुछ लोगो ने तो उनके जन्म दिवस के मौके पर बधाई भी देते नजर आए तो कुछ अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी देते नजर आए. बीजेपी के नेता मिथलेश तिवारी ने कहा कि परिणाम आने के पहले पटना शहर के मुख्य स्थलों पर कई पोस्टर पर अभी से ऐसा लिखना ठीक नहीं है .उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं कि अनुशासन हीनता करार दिया.

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को दी थी हिदायत
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी थी कि नतीजे वाले दिन जश्न में हुड़दंग ना हो. तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, आरजेडी के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें, 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.