पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ा है. जहां भावी उम्मीदवार क्षेत्र का परिभ्रमण कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं, मतदाता भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माननीय को जमकर खड़ी-खोटी सुना रहे हैं.
ताजा मामला कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र का है जहां स्थानीय लोगों में भाजपा के सीटिंग एमएलए अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रहा है. बता दें कि सिटिंग एमएलए के विरोध में जगह - जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं.
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से तीन बार जीत चुके हैं अरुण सिन्हा
बता दें कि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता अरुण सिन्हा लगातार तीन बार जीत का परचम लहरा चुके है. बीते साल पटना में हुए जलजमाव के कारण विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिला था. जिस वजह से इलाके के लोग अपने विधायक से खासा नाराज देखने को मिल रहे है. जो बीजेपी के लिए शुभ संकेत नहीं है.
बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए हैं पोस्टर
बीजेपी विधायक के खिलाफ स्थानीय लोगों ने इलाके के विभिन्न चौक चौराहे पर पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में विधायक अरुण कुमार के खिलाफ स्लोगन और नारे लिखे हुए हैं. पोस्टर में विधायक की पटना को डूबने वाला नेता की संज्ञा दी गई है.
इससे पहले भी हो चुका है विरोध
बताते चलें कि विधायक अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान जनता ने विधायक को घेर लिया था और इलाके के विकास को लेकर कई तीखे सवाल पूछे थे.