ETV Bharat / state

पटना: डाक विभाग ने बहादुर ज्योति का माई स्टाम्प बनवाकर किया सम्मानित - jyoti was honored by the department of posts by making my stamp

गुरुग्राम से दरभंगा अपने पिता को साईकिल पर बिठाकर लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति को डॉक विभाग ने सम्मानित किया है. डॉक विभाग ने उसे माई स्टांप बनाकर सम्मान के रुप में दिया है.

postal department honored jyoti by making my stamp
डाक विभाग ने ज्योति को सम्मानित करने के लिए बनवाया माई स्टाम्प
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:41 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:55 PM IST

पटना: डॉक विभाग ने दरभंगा के रहने वाली बहादुर ज्योति को उसके पिता के साथ फोटो का माई स्टाम्प बनवाकर उसको सम्मान के रुप में दिया है. साथ ही विभाग की ओर से ज्योति को 51 सौ रुपये का चेक और आईपीबीपी का अकाउंट खोला गया है. इसके अलावे ज्योति को मोमेंटो, गंगाजल और एलईडी बल्ब देकर सम्मानित किया गया.

postal department honored jyoti by making my stamp
माई स्टांप बनाकर किया सम्मानित

बता दें कि ज्योति ने अपने दिव्यांग पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साईकिल पर बिठाकर 13 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके दरभंगा पहुंच गई थी. कोरोना महामारी के समय में अपने पिता को सही सलामत साईकिल से वापस घर ले आने के कारण उसके साहस की काफी तारीफ हुई. उसे कई लोगों की ओर सम्मानित भी किया गया. वहीं, डॉक विभाग ने भी माई स्टांप बनाकर उसे सम्मानित किया.

postal department honored jyoti by making my stamp
जानकारी देते पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार

'माई स्टांप को मेमोरी के रुप में रख सकते हैं'

इस सम्मान को लेकर पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि माई स्टाम्प डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की ओर से हर हेड पोस्ट ऑफिस में इसकी सेवा प्रदान की जाती है. कोई भी व्यक्ति जाकर अपना माई स्टाम्प बनवा सकता है. यह एक प्रकार का सम्मान है, मोमेंटो है. जिसको आप मेमोरी के रूप में रख सकते हैं. पुराने दिन को इसके माध्यम से याद कर सकते हैं.

पटना: डॉक विभाग ने दरभंगा के रहने वाली बहादुर ज्योति को उसके पिता के साथ फोटो का माई स्टाम्प बनवाकर उसको सम्मान के रुप में दिया है. साथ ही विभाग की ओर से ज्योति को 51 सौ रुपये का चेक और आईपीबीपी का अकाउंट खोला गया है. इसके अलावे ज्योति को मोमेंटो, गंगाजल और एलईडी बल्ब देकर सम्मानित किया गया.

postal department honored jyoti by making my stamp
माई स्टांप बनाकर किया सम्मानित

बता दें कि ज्योति ने अपने दिव्यांग पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साईकिल पर बिठाकर 13 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके दरभंगा पहुंच गई थी. कोरोना महामारी के समय में अपने पिता को सही सलामत साईकिल से वापस घर ले आने के कारण उसके साहस की काफी तारीफ हुई. उसे कई लोगों की ओर सम्मानित भी किया गया. वहीं, डॉक विभाग ने भी माई स्टांप बनाकर उसे सम्मानित किया.

postal department honored jyoti by making my stamp
जानकारी देते पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार

'माई स्टांप को मेमोरी के रुप में रख सकते हैं'

इस सम्मान को लेकर पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि माई स्टाम्प डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की ओर से हर हेड पोस्ट ऑफिस में इसकी सेवा प्रदान की जाती है. कोई भी व्यक्ति जाकर अपना माई स्टाम्प बनवा सकता है. यह एक प्रकार का सम्मान है, मोमेंटो है. जिसको आप मेमोरी के रूप में रख सकते हैं. पुराने दिन को इसके माध्यम से याद कर सकते हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.