पटना: राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रमुख टीपीएस कॉलेज को अब लोग पूरे विश्व में जानेंगे और इससे जुड़े यादों को सहेज कर रखेंगे. डाक विभाग कॉलेज के नाम से विशेष आवरण वाला डाक लिफाफा और डाक टिकट जारी (Postage Stamp Will Be Issued In Name Of TPS College) करने जा रही है. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. मार्च में कार्यक्रम के माध्यम से लिफाफा और डाक टिकट लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ज्योति को भारतीय पोस्ट ने बनाया 'फेयरी क्वीन', जारी किया डाक टिकट
इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लिफाफा के ऊपर विशेष आवरण है, जिस पर सुसज्जित कॉलेज का फोटो, नाम और चिन्ह है. इसके अलावा कंप्यूटर और खेलते हुए युवाओं का भी चित्र है. इसी तरह लिफाफा के पीछे ऊपरी हिस्सा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉलेज में हुए दौरे का फोटो कोलाज है. वहीं नीचले हिस्से में हिन्दी और अंग्रेजी में कॉलेज के बारे में संक्षिप्त जानकारी है.
डाक टिकट और लिफाफा में कॉलेज के संस्थापक, नैक से प्राप्त ग्रेड, कॉलेज में संचालित विभिन्न विभाग और विषय की जानकारी दी गई है. कॉलेज की छात्रा और अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन अनन्या आनंद के बारे में भी जानकारी दी गई है. उसका फोटो भी है. कॉलेज में स्थित उन्नत प्रयोगशालाओं सहित अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी गई है. अभी डाक टिकट और लिफाफा की कीमत तय नहीं हुई है.
डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट और लिफाफा की कीमत जल्द ही तय हो जाएगी. अगले माह औपचारिक रूप से डाक टिकट और लिफाफा को जारी कर दिया जाएगा. जारी होने के बाद इसे देश और विदेश में स्थित डाक विभाग के ब्यूरो में भेजा जाएगा. फिर इसे फिलाटेलिस्ट खरीदकर रख सकेंगेय. इस विशेष आवरण वाले लिफाफा से पत्राचार भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-मिथिला के विश्व प्रसिद्ध सिक्की आर्ट पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण, देश-विदेश में होगा प्रचार-प्रसार
एसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP