पटना: मसौढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में मसौढ़ी में एक बार फिर से भयावह स्थिति बनती जा रही है. गुरुवार को फिर दो नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले में कुल 15 पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: पटना: गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक डॉक्टर और दो नर्स भी संक्रमित
15 मरीजों की पुष्टि
बता दें कि 2 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक अब तक कुल 15 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं धनरूआ में अब तक 5 और पुनपुन में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में पूरे मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो 25 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
ये भी पढ़ें: Corona Update Bihar: बिहार में कोरोना के 1911 नए मरीज मिले, 7504 एक्टिव केस
युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच कर रहा है. मसौढ़ी में कुल 8 जगहों पर कोविड-19 की जांच की जा रही है. पुनपुन में 9 जगहों पर और धनरूआ में कुल 6 जगहों पर कोविड-19 की जांच की जा रही है. वहीं विभिन्न स्थलों पर आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट के अलावा वैक्सीनेशन भी युद्ध स्तर पर चल रहा है.
140 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन
मसौढ़ी में गुरुवार को 140 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया है. जबकि धनरूआ में 200 लोगों के बीच वैक्सीनेशन दिया गया है. पुनपुन में 110 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया है. वहीं आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की बात करें तो मसौढ़ी में 130 आरटीपीसीआर और 47 एंटीजेन टेस्ट किया गया है. जबकि धनरूआ में 90 आरटीपीसीआर और 47 एंटीजन टेस्ट किया गया है. वहीं, पुनपुन की बात करें तो यहां पर 153 टेस्ट किया गया है. जिसमें आरटीपीसीआर 147 और एंटीजेन 6 टेस्ट हुए हैं.