पटना: नवंबर महीना समाप्त होने को है. इसके साथ ही ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में बेघर बेसहारा लोगों के लिए निगम की ओर से हर साल अस्थाई तौर पर निशुल्क रैन बसेरा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी. लेकिन अभी मात्र एक ही जगह रैन बसेरा बनाया गया है. इस कारण गरीबों को परेशानी हो रही है.
ईटीवी भारत संवाददाता ने निगम के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात की, तो उनका मानना है कि चुनाव और छठ पूजा की वजह से काम में थोड़ी धीमी आई थी. लेकिन बहुत जल्द हर अंचल कार्यालय में एक-एक रैन बसेरा बनाने के लिए आदेश निर्गत हो चुका है. निगम के पास अस्थाई तौर पर 9 रैन बसेरा है. उसके मरम्मत कार्य के लिए भी कर्मियों को आदेश दे दिया गया है. बहुत जल्द सभी रैन बसेरा को चालू कर दिया जाएगा.
रैन बसेरा बनाने का आदेश
रैन बसेरा बनाने में हुई लेट-लतीफ को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अपर नगर आयुक्त डीपी तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि निगम बेसहारा फुटपाथ पर रह रहे लोगों के लिए सर्वे कर रहा है कि कितना रैन बसेरा बनाना है. फिलहाल अभी एक पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय अंतर्गत गांधी मैदान गेट नंबर 4 के पास अस्थाई निशुल्क रैन बसेरा बना दिया गया है. उसी के आधार पर हर अंचल कार्यालय में एक-एक रैन बसेरा बनाने के लिए आदेश दे दिया गया है.
'छठ पूजा की वजह से रैन बसेरा बनाने में थोड़ी देरी'
वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी बताते हैं कि चुनाव दीपावली छठ पूजा की वजह से रैन बसेरा बनाने में थोड़ी देरी तो हुई है. लेकिन बहुत जल्द सभी रैन बसेरा को बना लिया जाएगा. वहीं, कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर वार्ड पार्षद का मानना है कि जितने भी रैन बसेरा में लोगों को जो चादर दिए जाएंगे. उन चादर को हर दिन साफ करने की भी व्यवस्था की गई है. ताकि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या रैन बसेरा में न बढ़ सके.