पटना: सीएम आवास के गेट नंबर 2 पर बिहार के निजी संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले छात्रों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. छात्रों ने 40% आरक्षण में शामिल किए जाने की मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ ही देर बाद सचिवालय थाना पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
छात्रों की मांग थी कि इस बार बिहार सरकार ने जो डिप्लोमा वालों की बहाली निकाली है. इसमें 40% बिहार के सरकारी संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले छात्रों के लिए सीट आरक्षित किया गया है, उसमें निजी संस्थानों से भी डिप्लोमा करने वाले छात्रों को शामिल किया जाए. इस प्रदर्शन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए छात्र शामिल थे. छात्रों की मांग है कि 40% के आरक्षण में उन्हें भी शामिल किया जाए.
'सामान डिग्री को दिया जाए समान महत्व'
पूर्णिया से आए मोहम्मद राहिल आलम ने बताया कि सरकारी कॉलेज के बराबर उन्हें भी मान्यता दी जाए. सामान डिग्री को समान महत्व दिया जाए. उन्होंने बताया कि जो बी टेक होल्डर हैं उनके लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. बिहार सरकार की वैकेंसी में गैर सरकारी और सरकारी दोनों को 40 परसेंट का रिजर्वेशन मिला गया है तो डिप्लोमा वालों के साथ ऐसा अन्याय क्यों?
सुसाइड करने की दी धमकी
प्रदर्शन कर रहे छात्र फांसी पर लटके हुए एक छात्र जैसा सांकेतिक फोटो लगाए बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि नौकरी मिल नहीं रही है और प्राइवेट नौकरी में पैरवी की जरूरत होती है. अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. सरकार ने अगर हमारी बात नहीं सुनी तो सुसाइड के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.