पटना: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों में स्थिति सामान्य हो रही, लेकिन पश्चिम बंगाल और असम से होते हुए यह आगजनी की घटना अब बिहार तक पहुंच चुकी है. शनिवार और रविवार को पटना के कारगिल चौक पर बिल के विरोध में हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया. साथ ही उनकी गाड़ी में आग भी लगा दी. हिंसक घटनाओं के बाद अब इस पर सियासत तेज हो गई है.
'देश जलाने वाली पार्टी है भाजपा'
रविवार को कारगिल चौक पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला है. विजय प्रकाश ने कहा है कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण आज देश सुलग रहा है. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव पहले से ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा देश जलाने वाली पार्टी है. जो अब सही साबित होते हुए दिख रहा है. एनआरसी को लेकर आज देशभर में युवा सड़क पर है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक समुदाय को अपना टारगेट बनाकर काम कर रही है.
'मुसलमानों को टारगेट कर रही बीजेपी'
विजय प्रकाश ने कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है तो, हम मुस्लिम के पक्ष में क्यों नहीं लड़ाई लड़े. भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम के प्रति काफी घृणा करती है. बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को तंग करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ इसलिए मुसलमानों को टारगेट कर रही है क्योंकि देश के मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देते हैं. विपक्ष के आरोप पर जदयू ने भी विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का भी दायित्व बनता है कि वो स्थिति को शांत कराए.
ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली यात्रा का तीसरा दौर, आज कैमूर आएंगे सीएम नीतीश
'कांग्रेस के इशारों पर हो रही आगजनी'
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि विपक्ष को सही चीजों के लिए आंदोलन करना चाहिए. आंदोलन के लिए जदयू हमेशा से ही पक्षधर में रहा है. लेकिन आंदोलन अहिंसात्मक होना चाहिए ना की हिंसात्मक. वहीं इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के इशारों पर ही देश भर में आगजनी शुरू हो गई है. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कांग्रेस के साथ आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इशारों पर आरजेडी नेता दंगा भड़का रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.