ETV Bharat / state

'बिहार में जंगलराज से दो लोग दिला सकते हैं मुक्ति, पहला भाजपा और दूसरा..', सिवान में AIMIM नेता की हत्या पर BJP - Bihar News

बिहार के सिवान में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. भाजपा ने महगठबंधन सरकार पर बिहार में जंगलराज स्थापित करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 4:27 PM IST

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटनाः बिहार में राजनीतिक हत्या का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. सिवान एआइएमआइएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना पर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने कहा कि बिहार में जंगलराज स्थापित हो गई है और इससे छुटकारा सिर्फ भाजपा और भगवान ही दिला सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

'बिहार जंगलराज से मुक्ति चाहता है' : भाजपा ने आरोप लगाया है कि अपराधियों को लालू परिवार का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए बेखबर होकर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पता है कि सरकार में उनके अपने लोग उनके संरक्षक के रूप में लालू परिवार मौजूद हैं. उनके आका लालू यादव की ताकत उनके साथ है. बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज की स्थापना हो चुकी है.

"बिहार में अपराधियों का बहार है, तेजस्वी-लालू की सरकार है और नीतीश कुमार हैं. सिवान में AIMIM नेता आरिफ जमाल की हत्या कर दी गई. ये गठजोड़ वाली सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के नेतृत्व में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है. इस जंगलराज से दो लोग ही बचा सकता है. पहला भगवान और दूसरी भाजपा बचाएगी. तेजस्वी यादव अपने पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. भाजपा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएगी." -अरविंद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

सिवान में नेता की हत्याः शनिवार की शाम अपराधियों ने सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की हत्या कर दी. नेता अपने फास्ट फूड दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से बिहार में प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है. तमाम विपक्ष के नेता बिहार सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटनाः बिहार में राजनीतिक हत्या का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. सिवान एआइएमआइएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना पर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने कहा कि बिहार में जंगलराज स्थापित हो गई है और इससे छुटकारा सिर्फ भाजपा और भगवान ही दिला सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

'बिहार जंगलराज से मुक्ति चाहता है' : भाजपा ने आरोप लगाया है कि अपराधियों को लालू परिवार का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए बेखबर होकर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पता है कि सरकार में उनके अपने लोग उनके संरक्षक के रूप में लालू परिवार मौजूद हैं. उनके आका लालू यादव की ताकत उनके साथ है. बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज की स्थापना हो चुकी है.

"बिहार में अपराधियों का बहार है, तेजस्वी-लालू की सरकार है और नीतीश कुमार हैं. सिवान में AIMIM नेता आरिफ जमाल की हत्या कर दी गई. ये गठजोड़ वाली सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के नेतृत्व में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है. इस जंगलराज से दो लोग ही बचा सकता है. पहला भगवान और दूसरी भाजपा बचाएगी. तेजस्वी यादव अपने पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. भाजपा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएगी." -अरविंद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

सिवान में नेता की हत्याः शनिवार की शाम अपराधियों ने सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की हत्या कर दी. नेता अपने फास्ट फूड दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से बिहार में प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है. तमाम विपक्ष के नेता बिहार सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.