ETV Bharat / state

Bihar politics: BBC पर IT रेड पर RJD और JDU ने कसा तंज, कुशवाहा बोले- 'देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है' - ईटीवी भारत न्यूज

जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर की छापेमारी को चैंकाने वाली कर्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि कि ये छापे स्पष्ट करते हैं कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. देश में क्या हो रहा है और संस्थानों के साथ किस प्रकार खिलवाड़ किया जा रहा है. ये देखने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:11 PM IST

पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले बीबीसी के डाॅक्यूमेंट्री को प्रतिबंधित किया (Raid On BBC Offices) और अब उसके दफ्तरों पर छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर जिस अदाणी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनके यहां छापेमारी करने के बजाए केंद्र सरकार उन्हें बचाने में लगी है. ये लोग लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ को ध्वस्त करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- IT Raid on BBC Office : इनकम टैक्स रेड और इनकम टैक्स सर्वे में क्या है अंतर, जानें

उमेश कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी यह कार्रवाई अघोषित आपातकाल जैसी है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीबीसी द्वारा 2002 गुजरात दंगों पर बनायी गयी डाॅक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताते हुए केंद्र सरकार ने इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. आज आयकर विभाग द्वारा सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू की गयी छापेमारी में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तरों में कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाला जा रहा है.

"सभी कर्मचारियों के फोन बैकअप लेने के लिए जब्त किये गए हैं जबकि 1927 में शुरू बीबीसी 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है. जिसका मैनेजमेंट फाॅरेन एंड काॅमेनवेल्थ ऑफिस के जरिए होता है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दायर हैं." - उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

ललन सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना : बीबीसी के कार्यालय में छापेमारी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है?, जो भी इनके खिलाफ बोलेगा या लिखेगा, उसका यही हश्र होगा. जिसको भी बोलना या लिखना हो, पहले इन्हें दिखाना होगा, वरना बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. आखिर सरकारी तोतों का कितना और कब तक दुरुपयोग ये सरकार करेगी.

BBC को लेकर RJD ने भी साधा निशाना : केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा बीबीसी के दफ्तर पर मंगलवार यानी 14 फरवरी को की गई छापेमारी का राष्ट्रीय जनता दल ने भी विरोध किया है. पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि बीबीसी दफ्तर पर छापेमारी अघोषित आपातकाल है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एक बयान जारी करते हुए बीबीसी के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी की तीखी शब्दों में निन्दा की है.

"आज देश में अघोषित रूप से आपातकाल की स्थिति लागू कर दी गई है. अभी कुछ दिन पहले बीबीसी द्वारा बनाए गए डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंध कर दिया गया था. और आज उसके दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. इन घटनाओं से आपातकाल की याद ताजा हो जाती है. उस समय की सरकार द्वारा तो एक वैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए देश में आपातकाल लगाया था पर आज तो बगैर आपातकाल लागू किए हीं आपातकाल से भी भयावह स्थिति पैदा कर दी गई है." - चित्तरंजन गगन, राजद प्रवक्ता

BBC ऑफिस पर छापा : गौरतलब है कि बीबीसी के विभिन्न स्थानों पर स्थित दफ्तरों में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीबीसी के दफ्तर में सभी कर्मियों से फोन जब्त कर लिये गए. आयकर विभाग के सूत्रों ने इसे सर्वे बताया है. दिल्ली और मुंबई में स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग की टीम रेड मार रही हैं.

पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले बीबीसी के डाॅक्यूमेंट्री को प्रतिबंधित किया (Raid On BBC Offices) और अब उसके दफ्तरों पर छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर जिस अदाणी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनके यहां छापेमारी करने के बजाए केंद्र सरकार उन्हें बचाने में लगी है. ये लोग लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ को ध्वस्त करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- IT Raid on BBC Office : इनकम टैक्स रेड और इनकम टैक्स सर्वे में क्या है अंतर, जानें

उमेश कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी यह कार्रवाई अघोषित आपातकाल जैसी है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीबीसी द्वारा 2002 गुजरात दंगों पर बनायी गयी डाॅक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताते हुए केंद्र सरकार ने इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. आज आयकर विभाग द्वारा सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू की गयी छापेमारी में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तरों में कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाला जा रहा है.

"सभी कर्मचारियों के फोन बैकअप लेने के लिए जब्त किये गए हैं जबकि 1927 में शुरू बीबीसी 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है. जिसका मैनेजमेंट फाॅरेन एंड काॅमेनवेल्थ ऑफिस के जरिए होता है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दायर हैं." - उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

ललन सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना : बीबीसी के कार्यालय में छापेमारी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है?, जो भी इनके खिलाफ बोलेगा या लिखेगा, उसका यही हश्र होगा. जिसको भी बोलना या लिखना हो, पहले इन्हें दिखाना होगा, वरना बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. आखिर सरकारी तोतों का कितना और कब तक दुरुपयोग ये सरकार करेगी.

BBC को लेकर RJD ने भी साधा निशाना : केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा बीबीसी के दफ्तर पर मंगलवार यानी 14 फरवरी को की गई छापेमारी का राष्ट्रीय जनता दल ने भी विरोध किया है. पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि बीबीसी दफ्तर पर छापेमारी अघोषित आपातकाल है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एक बयान जारी करते हुए बीबीसी के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी की तीखी शब्दों में निन्दा की है.

"आज देश में अघोषित रूप से आपातकाल की स्थिति लागू कर दी गई है. अभी कुछ दिन पहले बीबीसी द्वारा बनाए गए डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंध कर दिया गया था. और आज उसके दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. इन घटनाओं से आपातकाल की याद ताजा हो जाती है. उस समय की सरकार द्वारा तो एक वैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए देश में आपातकाल लगाया था पर आज तो बगैर आपातकाल लागू किए हीं आपातकाल से भी भयावह स्थिति पैदा कर दी गई है." - चित्तरंजन गगन, राजद प्रवक्ता

BBC ऑफिस पर छापा : गौरतलब है कि बीबीसी के विभिन्न स्थानों पर स्थित दफ्तरों में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीबीसी के दफ्तर में सभी कर्मियों से फोन जब्त कर लिये गए. आयकर विभाग के सूत्रों ने इसे सर्वे बताया है. दिल्ली और मुंबई में स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग की टीम रेड मार रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.