पटना: महिला आरक्षण बिल को लेकर सियासत जारी है. आज शुक्रवार 22 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को ओबीसी समाज कभी याद नहीं आया. कांग्रेस को कभी याद नहीं आया कि अति पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कोई काम करें. आज जब सदन में महिला आरक्षण बिल पास हुआ है तब तरह तरह का बयान दे रहे हैं.
"इस बार भी इंडिया गठबंधन के लोग नहीं चाहते थे कि महिला आरक्षण बिल सदन में पेश हो, लेकिन उनकी मजबूरी थी. देश की जनता की निगाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर थी. अगर वह साथ नहीं देते तो निश्चित तौर पर जनता के बीच उनको लेकर कुछ अलग संदेश जाता. मजबूरी में उन्होंने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
आरक्षण में आरक्षण की मांगः गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग या राजद के लोग जो बयान दे रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता ने देखा है किस तरह से उन्होंने पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज को दरकिनार कर कई फैसले अपने राज में लिये हैं. उन्होंने कहा कि मजबूरी में इन लोगों ने बिल का समर्थन किया है. जब यह बिल पास हो गया तो अब उसमें अति पिछड़ा-पिछड़ा समाज के आरक्षण की बात करने लगे हैं.
कानून कर रहा अपना काम : गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी किया गया है. उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इसमें कहीं भी केंद्र सरकार या हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है.