पटना: जदयू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में सही प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण इसमें ना जाने का फैसला लिया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार चाहे जितना भी बोल लें कि वो नाराज नहीं हैं लेकिन उनके मन में इस बाबत कुछ रोष है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. इसके चलते लोजपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश की नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार की जो भी नाराजगी है, उसे दूर कर लिया जाएगा. जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उसमें जदयू के सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा. लोजपा नेता के बयान से ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश हो रही है. वहीं, दूसरी ओर लोजपा सांसद के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है.
कोई नाराजगी नहीं- जदयू
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. नीतीश तो पहले ही बोल चुके हैं कि हम केंद्र की मोदी सरकार का पूरा समर्थन करते हैं. जहां तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात है, वो शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेता है.
लोजपा सांसद का व्यक्तिगत बयान- बीजेपी
बीजेपी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उनका क्या विचार है. उसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं? हां अगर नीतीश कुमार और रामविलास पासवान कुछ कहते तो हम मानते कि नाराजगी है. ये सांसद का व्यक्तिगत बयान है.
ऐसे कोई नहीं बोलता- कांग्रेस
सांसद के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पशुपति पारस के बयान से साफ होता है कि नीतीश कुमार नाराज हैं. नहीं तो कोई ऐसे बयान नहीं देता.