ETV Bharat / state

पशुपति के बयान पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- नाराज हैं नीतीश, तभी निकले LJP सांसद के ऐसे बोल

एलजेपी सांसद पशुपति पारस ने कहा कि सीएम नीतीश की जो भी नाराजगी है, उसे दूर कर लिया जाएगा. सांसद के इस बयान पर सियासत हो रही है.

politics-on-statement-of-pashupati-paras-for-cm-nitish
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:25 PM IST

पटना: जदयू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में सही प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण इसमें ना जाने का फैसला लिया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार चाहे जितना भी बोल लें कि वो नाराज नहीं हैं लेकिन उनके मन में इस बाबत कुछ रोष है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. इसके चलते लोजपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश की नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा.

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार की जो भी नाराजगी है, उसे दूर कर लिया जाएगा. जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उसमें जदयू के सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा. लोजपा नेता के बयान से ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश हो रही है. वहीं, दूसरी ओर लोजपा सांसद के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है.

कोई नाराजगी नहीं- जदयू
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. नीतीश तो पहले ही बोल चुके हैं कि हम केंद्र की मोदी सरकार का पूरा समर्थन करते हैं. जहां तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात है, वो शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेता है.

बयान देते जदयू, बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता

लोजपा सांसद का व्यक्तिगत बयान- बीजेपी
बीजेपी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उनका क्या विचार है. उसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं? हां अगर नीतीश कुमार और रामविलास पासवान कुछ कहते तो हम मानते कि नाराजगी है. ये सांसद का व्यक्तिगत बयान है.

ऐसे कोई नहीं बोलता- कांग्रेस
सांसद के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पशुपति पारस के बयान से साफ होता है कि नीतीश कुमार नाराज हैं. नहीं तो कोई ऐसे बयान नहीं देता.

पटना: जदयू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में सही प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण इसमें ना जाने का फैसला लिया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार चाहे जितना भी बोल लें कि वो नाराज नहीं हैं लेकिन उनके मन में इस बाबत कुछ रोष है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. इसके चलते लोजपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश की नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा.

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार की जो भी नाराजगी है, उसे दूर कर लिया जाएगा. जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उसमें जदयू के सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा. लोजपा नेता के बयान से ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश हो रही है. वहीं, दूसरी ओर लोजपा सांसद के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है.

कोई नाराजगी नहीं- जदयू
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. नीतीश तो पहले ही बोल चुके हैं कि हम केंद्र की मोदी सरकार का पूरा समर्थन करते हैं. जहां तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात है, वो शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेता है.

बयान देते जदयू, बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता

लोजपा सांसद का व्यक्तिगत बयान- बीजेपी
बीजेपी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उनका क्या विचार है. उसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं? हां अगर नीतीश कुमार और रामविलास पासवान कुछ कहते तो हम मानते कि नाराजगी है. ये सांसद का व्यक्तिगत बयान है.

ऐसे कोई नहीं बोलता- कांग्रेस
सांसद के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पशुपति पारस के बयान से साफ होता है कि नीतीश कुमार नाराज हैं. नहीं तो कोई ऐसे बयान नहीं देता.

Intro:पटना-- लोकसभा चुनाव में बिहार में जदयू 17 में से 16 सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की वहीं एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को सही प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया और इसके बाद से ही नीतीश कुमार की नाराजगी के कयास लगाए जाते रहे और आज लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार की नाराजगी जो भी है उसे दूर कर लिया जाएगा और जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसमें जदयू के सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा। लोजपा नेता के बयान से ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश हो रही है । तो वहीं लोजपा नेता के बयान पर सियासत भी शुरू हो गई जहां बीजेपी ने इसे व्यक्तिगत बयान बताया तो वहीं जदयू ने कहा कि नीतीश कुमार ने नाराजगी होने की बात से पहले ही इनकार कर दिया है लेकिन कांग्रेस को हमला करने का मौका मिल गया है। पेश है रिपोर्ट--


Body: नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था और यह इसलिए लिया क्योंकि जदयू को सही अनुपात में मंत्री पद नहीं दिया गया। आज लोजपा सांसद पशुपति पारस ने भी कहा स्वाभाविक है जितना मंत्री पद मिलना चाहिए था नहीं मिला लेकिन जो भी नाराजगी है अब उसे दूर कर लिया जाएगा सहमति बन गई है । लोजपा नेता के इसी बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली तो वहीं बीजेपी ने बचाव किया जबकि जदयू के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि कोई नाराजगी नहीं है और जहां तक मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात है तो वह शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा। बाईटस-- सुनील कुमार सिंह प्रवक्ता जदयू विनोद कुमार सिंह मंत्री बीजेपी प्रेमचंद्र मिश्रा विधान पार्षद कांग्रेस


Conclusion: जदयू 4 राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुका है लेकिन बिहार में एनडीए के साथ ही रहने की बात लगातार कर रहा है इसके बावजूद प्रमुख सहयोगी लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जो बयान आया है साफ कर रहा है कि एनडीए में नीतीश कुमार को मनाने की कवायद तेज है और पूरी कोशिश लोजपा की ओर से भी हो रही है। अब देखना दिलचस्प है कि लोजपा नेता के बयान में कितना दम है और नीतीश कुमार की पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल का क्या वाकई हिस्सा बनेगी। अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.