पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दोबारा पटना लौट रहे हैं. इस बार वे चारा घोटाला मामले (Fodder Scam) में कोर्ट में पेश होने को लेकर आ रहे हैं. लालू का इस बार का भी आगमन कई मायनों में खास है. काफी दिनों से आरजेडी प्रदेश कार्यालय (RJD Office) में 6 टन का लालटेन जलाने को लेकर जो तैयारियां की जा रही थी, उसके जलने का भी वक्त आ गया है. लालू प्रसाद उस लालटेन का लोकार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 6 टन की लालटेन पहुंची RJD कार्यालय, कल पटना आने पर लालू खुद करेंगे रोशन!
इस लालटेन को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'लालू जी को लालटेन याद आ रहा है. लालटेन से लोगों के घरों को रोशन करने की बात कही जा रही है. जो लालटेन लगाया जा रहा है उसमें जो तेल है वह बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का है. उनके राज में रक्त रंजित बिहार था. लालटेन वो जला रहे हैं, जिन्होंने बिहार से विकास छीन लिया. बिहार की जनता इसे बखूबी समझती है.'
RJD दफ्तर में बड़े आकार में लालटेन लगाने की खबर को ईटीवी भारत ने पहले भी दिखाया था. बता दें कि करीब 6 टन की इस लालटेन के लिए करीब 6 फीट का बेस तैयार किया गया गया है. इस लालटेन में रोशनी हमेशा रहे, इसके लिए गैस की या किसी अन्य तरीके से जलाने की व्यवस्था की गई है. हल्के गुलाबी कलर के मार्बल से बनी यह लालटेन को लालू प्रसाद यादव रोशन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP