पटना: बिहार की राजनीति नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), एनपीआर और एनआरसी के इर्द-गिर्द घूम रही है. एनपीआर और एनआरसी को लेकर बिहार के कई नेता यात्रा भी कर चुके हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए विपक्षी दलों के तमाम मंसूबों पर पानी फेर दिया.
एनपीआर और एनआरसी को लेकर बिहार में घमासान है. राजनीतिक दल लगातार सड़क से लेकर सदन तक हंगामा कर रहे थे. कई नेता यात्रा कर रहे हैं और कुछ निकलने की तैयारी में थे. ऐसे में एनपीआर में संशोधन और बिहार विधानसभा में प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव सीएम नीतीश ने रखा, जो सर्वसम्मति से पास हो गया. इससे राजनीतिक पंडित भी हैरान रह गए.
लार्जर फ्रंट बनाने की मुहिम पर लगा विराम
- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पवन वर्मा लगातार नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे थे.
- सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर दोनों नेताओं की नाराजगी थी. नीतीश कुमार ने आखिरकार वही फैसला लिया जिस बात की वकालत दोनों नेता कर रहे थे.
- महागठबंधन नेता भी लगातार सड़क से लेकर सदन तक हंगामा कर रहे थे.
- सदन की कार्यवाही पर भी हंगामा का असर पड़ रहा था.
- वाम नेता कन्हैया कुमार 27 फरवरी को रैली करने की तैयारी कर रहे थे,
- प्रशांत किशोर एनपीआर और एनआरसी को लेकर जनता के बीच जाने वाले थे.
- नीतीश कुमार के फैसले ने सबकी मुहिम पर पानी फेर दिया.
- प्रशांत किशोर बिहार में लार्जर फ्रंट बनाने की मुहिम में लगे थे.
तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा पर निकलने की तैयारी में है और वह भी सरकार पर एनपीआर और एनआरसी को लेकर लगातार हमले बोल रहे थे. यात्रा से पहले ही नीतीश कुमार ने सदन में प्रस्ताव पारित कर तमाम राजनीतिक संभावनाओं पर विराम लगा दिया और अपनी खिसक रही अल्पसंख्यक वोटों को भी इंटैक्ट कर लिया.
तो अब सीएए को लेकर फूंका जाएगा बिगुल- भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कन्हैया कुमार के रैली को लेकर उत्साहित है आपको बता दें कि कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन अधिनियम एनपीआर और एनआरसी को लेकर पूरे बिहार का यात्रा कर चुके हैं और कल रैली होने वाली है पार्टी विधायक महबूब आलम ने दावा किया है कि रैली सफल होगी और मुद्दा अब भी कायम है नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हम लड़ाई जारी रखेंगे.
श्रेय लेने की मची होड़
राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि विपक्ष के दबाव में प्रस्ताव पारित किया गया है. उसका श्रेय तेजस्वी यादव को जाता है. जहां तक सवाल मुद्दे का है तो हम मुद्दों की चिंता नहीं करते.
अब पैदा नहीं कर पाएंगे भ्रम- एनडीए
एनडीए ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा है कि विपक्ष एनपीआर और एनआरसी को लेकर लगातार भ्रम फैला रही थी. लेकिन अब वह भ्रम भी नहीं फैला पाएंगे. भाजपा कोटे के मंत्री विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा राष्ट्र की चिंता करती है और प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद से विपक्ष के हाथ से मुद्दा छीन लिया और अब वह लोगों के बीच जाकर भ्रम पैदा नहीं कर पाएंगे.
ये प्रस्ताव हुए पारित
- मंगलवार को एनपीआर में संसोधन का प्रस्ताव हुआ पारित.
- इस प्रस्ताव के तहत एनपीआर में 2010 की तरह एनपीआर लागू हो. इसमें एक अतिरिक्त कॉलम थर्ड जेंडर (ट्रांसजेंडर) को जोड़ें जाने की मांग की गई.
- सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सीएए और एनपीआर का एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है. बिहार में मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि एनआरसी लागू नहीं होगा. तो नहीं होगा. बिहार में एनआरसी की कोई आवश्यकता नहीं है. इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगी.