पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सियासत जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि छपरा से उन्हें अपनी यात्रा निकालना चाहिए जिससे कि जहरीली शराब कांड में जिनकी मौत हुई है उनके परिजन के हालात को वो समझ सकें. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या भारतीय जनता पार्टी से पूछ कर अपनी यात्रा पर निकलेंगे.
इसे भी पढ़ेंः शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO
'भाजपा छपरा जहरीली कांड को लेकर जिस तरह से बयानबाजी कर रही है, राजनीति कर रही है जनता सब कुछ देख रही है. जहां तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा की बात है तो भाजपा से पूछकर वो यात्रा नही करेंगे. कहीं भी अगर यात्रा करेंगे तो वह बिहार में ही होगी. छपरा बिहार का ही एक जिला है, यह बात भाजपा के लोगों को समझना चाहिए' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
भाजपा की राजनीतिक अंतिम यात्रा: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में भाजपा की राजनीतिक अंतिम यात्रा निकल चुकी है. जल्द ही केंद्र से भी भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक अंतिम यात्रा निकलने वाली है. भाजपा के लोग अब इस काबिल भी नहीं बचे हैं कि वह कहीं यात्रा कर सकें. इसलिए, मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. वह जनता के दुख दर्द को समझने के लिए यात्रा करते हैं. इस बार भी वो यात्रा कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इस दौरान लोगों से मिलेंगे और लोगों की समस्या को दूर करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड का सच: अब भी छपरा में बिक रहा 20 रुपए में मौत का सामान, देखें VIDEO
भाजपा शराबियों के साथ: मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा छपरा जहरीली शराब कांड पर राजनीति कर रही है. जिस तरह की राजनीति कर रही है जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अगर शराब बंदी कानून से कहीं कोई दिक्कत है तो शराबबंदी कानून को हटाने की मांग करें. उसके बाद हम लोग विचार करेंगे. इस पर भाजपा के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शराबियों के साथ है.