पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. साल के अंत में बिहार में भी विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों सीमांचल के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल में बांग्लादेशियों और अल्पसंख्यकों के आने से जनसंख्या काफी बढ़ गई है. मंत्री के इस बयान को लेकर सियासी घमासान शुरु हो गया है.
गिरिराज सिंह पर विपक्षी पार्टियां हमलावर
केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद विपक्षी पार्टियां इनपर हमलावर हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि भाजपा हमेशा से इसी तरह की राजनीति करती आई है. गिरिराज सिंह देश के केंद्रीय मंत्री है और उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि देश में सभी जनता उनके लिए समान है. लेकिन भाजपा हमेशा से हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को उठा कर जनता को बांटना चाहती है.
भाजपा को बेहतर तरीके से समझती है जनता
गिरिराज सिंह पर राजद के विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता इन लोगों को बेहतर समझती है. गिरिराज सिंह भले केंद्र में मंत्री हों लेकिन आज भी उनकी भाषा में संप्रदायिकता दिखती है. साथ ही कहा कि हमारे साथ तो बिहार की जनता है, लेकिन नीतीश कुमार इन लोगों से कैसे निपटेंगे. मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने इसी तरह के प्रयोग सीमांचल से किए थे. लेकिन परिणाम सबके सामने है. इस बार भी यह लोग कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन जनता इन लोगों को बेहतर तरीके से समझ चुकी है.