ETV Bharat / state

मिशन 2024 से पहले जेपी हुए प्रसांगिक, नेताओं को आई सिताब दियारा की याद

लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा में 11 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं. इसको लेकर जदयू की बेचैनी बढ़ी हुई है. नीतीश कुमार खुद जेपी के गांव पहुंच गए और उनको नमन किया. वहीं बीजेपी से जदयू सवाल कर रही है कि जेपी के लिए क्या किया? तो वहीं बीजेपी कह रही है कि अमित शाह के आगमन के भय से सीएम नीतीश कुमार पहली बार जेपी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. पढ़ें.

Jai prakash narayan death anniversary
Jai prakash narayan death anniversary
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:48 PM IST

पटना: संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण बिहार में प्रसांगिक हो गए हैं. राजनीतिक दलों को जेपी याद आने लगे हैं. सिताब दियारा में विकास की गंगा बहायी जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Politics Over Amit Shah Bihar Visit) के दौरे से पूर्व जेडीयू खेमे में बेचैनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुण्यतिथि (Jai prakash narayan death anniversary) के मौके पर सिताब दियारा (CM Nitish Kumar in Sitab Diara) भी पहुंचे.

पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल

मिशन 2024 से पहले जेपी को लेकर मची होड़: बिहार की सियासत के केंद्र में एक बार फिर संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण आ गए हैं. पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर जेपी को याद किया जा रहा है. मिशन 2024 से पहले जेपी के गांव सिताब दियारा के विकास की याद नेताओं को सताने लगी है.

जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा आएंगे अमित शाह: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री 11 अक्टूबर को जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा पहुंच रहे हैं. जेपी के जयंती के मौके पर गृहमंत्री जेपी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जेपी की स्मृति में 25 फीट की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. सिताब दियारा के विकास को लेकर भी चिंता की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी सिताब दियारा के विकास को लेकर सकारात्मक दिख रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र धार्मिक/ पर्यटन स्थल योजना के अंतर्गत एनएच 531 के फोरलेन तनरवा सिवान बाईपास निर्माण को स्वीकृति दे दी है. सड़क निर्माण एवं उन्नयन में 1431.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

सीएम नीतीश पहुंचे सिताब दियारा: केंद्र के हरकत में आते ही बिहार सरकार भी हरकत में आ गई है. नीतीश कुमार को सिताब दियारा के विकास की चिंता सताने लगी है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की 43वीं पुण्यतिथि (Jai prakash narayan death anniversary) पर सीएम नीतीश कुमार शनिवार को उनके गांव सिताब दियारा पहुंचे (CM Nitish Kumar in Sitab Diara). सारण जिले के सिताब दियारा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जननायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आनन-फानन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास का दौर भी पुण्यतिथि के पहले चल पड़ा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में बिहार सरकार की ओर से स्मृति भवन पुस्तकालय सिताब दियारा से मुख्य पथ तक 4 करोड़ 44 लाख की लागत से नवनिर्मित पथ का लोकार्पण किया गया.

नीतीश कुमार ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र: वहीं सिताब दियारा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को हरी झंडी दी गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित करने का फैसला भी लिया गया और स्वास्थ्य केंद्र का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम पर रखा गया. घाघरा नदी के किनारे 35 करोड़ रुपए की लागत से कटाव निरोधी कार्य कराने का दावा सरकार की ओर से किया गया. इसके अलावा बाढ़ से सुरक्षा हेतु 65 करोड़ की लागत से रिंग बांध बनाने की बात कही गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले क्षेत्र के लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने का अनुरोध भी किया.

"लोकसभा चुनाव से पहले जयप्रकाश नारायण की प्रसंगिकता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि राजनीतिक दल खुद को जेपी का हिमायती साबित करने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा के दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा की कोशिश यह होगी कि जेपी की जयंती के मौके पर एक तीर से दो निशाना साधा जाए. एक तो कांग्रेस को वह कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेंगे तो दूसरी तरफ जीपी के शिष्यों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाएंगे. ऐसे में नीतीश कुमार का बेचैन होना लाजमी है."- डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

"केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से नीतीश कुमार घबरा गए हैं. वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जिस भवन का निर्माण कुछ साल पहले हो गया था उसका उद्घाटन किया जा रहा है. नीतीश कुमार को जेपी के सिद्धांतों से कोई लेना देना नहीं है."- विजय सिन्हा, भाजपा विधानमंडल दल के नेता

"जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों पर नीतीश कुमार चल रहे हैं. महिला सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण कार्य नीतीश कुमार ने किए हैं. जेपी के नाम पर कई बड़े पुल का निर्माण किया गया है. भाजपा को यह बताना चाहिए कि उन लोगों ने आज तक जेपी के लिए क्या किया है?" -अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

पटना: संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण बिहार में प्रसांगिक हो गए हैं. राजनीतिक दलों को जेपी याद आने लगे हैं. सिताब दियारा में विकास की गंगा बहायी जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Politics Over Amit Shah Bihar Visit) के दौरे से पूर्व जेडीयू खेमे में बेचैनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुण्यतिथि (Jai prakash narayan death anniversary) के मौके पर सिताब दियारा (CM Nitish Kumar in Sitab Diara) भी पहुंचे.

पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल

मिशन 2024 से पहले जेपी को लेकर मची होड़: बिहार की सियासत के केंद्र में एक बार फिर संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण आ गए हैं. पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर जेपी को याद किया जा रहा है. मिशन 2024 से पहले जेपी के गांव सिताब दियारा के विकास की याद नेताओं को सताने लगी है.

जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा आएंगे अमित शाह: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री 11 अक्टूबर को जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा पहुंच रहे हैं. जेपी के जयंती के मौके पर गृहमंत्री जेपी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जेपी की स्मृति में 25 फीट की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. सिताब दियारा के विकास को लेकर भी चिंता की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी सिताब दियारा के विकास को लेकर सकारात्मक दिख रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र धार्मिक/ पर्यटन स्थल योजना के अंतर्गत एनएच 531 के फोरलेन तनरवा सिवान बाईपास निर्माण को स्वीकृति दे दी है. सड़क निर्माण एवं उन्नयन में 1431.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

सीएम नीतीश पहुंचे सिताब दियारा: केंद्र के हरकत में आते ही बिहार सरकार भी हरकत में आ गई है. नीतीश कुमार को सिताब दियारा के विकास की चिंता सताने लगी है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की 43वीं पुण्यतिथि (Jai prakash narayan death anniversary) पर सीएम नीतीश कुमार शनिवार को उनके गांव सिताब दियारा पहुंचे (CM Nitish Kumar in Sitab Diara). सारण जिले के सिताब दियारा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जननायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आनन-फानन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास का दौर भी पुण्यतिथि के पहले चल पड़ा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में बिहार सरकार की ओर से स्मृति भवन पुस्तकालय सिताब दियारा से मुख्य पथ तक 4 करोड़ 44 लाख की लागत से नवनिर्मित पथ का लोकार्पण किया गया.

नीतीश कुमार ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र: वहीं सिताब दियारा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को हरी झंडी दी गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित करने का फैसला भी लिया गया और स्वास्थ्य केंद्र का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम पर रखा गया. घाघरा नदी के किनारे 35 करोड़ रुपए की लागत से कटाव निरोधी कार्य कराने का दावा सरकार की ओर से किया गया. इसके अलावा बाढ़ से सुरक्षा हेतु 65 करोड़ की लागत से रिंग बांध बनाने की बात कही गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले क्षेत्र के लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने का अनुरोध भी किया.

"लोकसभा चुनाव से पहले जयप्रकाश नारायण की प्रसंगिकता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि राजनीतिक दल खुद को जेपी का हिमायती साबित करने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा के दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा की कोशिश यह होगी कि जेपी की जयंती के मौके पर एक तीर से दो निशाना साधा जाए. एक तो कांग्रेस को वह कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेंगे तो दूसरी तरफ जीपी के शिष्यों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाएंगे. ऐसे में नीतीश कुमार का बेचैन होना लाजमी है."- डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

"केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से नीतीश कुमार घबरा गए हैं. वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जिस भवन का निर्माण कुछ साल पहले हो गया था उसका उद्घाटन किया जा रहा है. नीतीश कुमार को जेपी के सिद्धांतों से कोई लेना देना नहीं है."- विजय सिन्हा, भाजपा विधानमंडल दल के नेता

"जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों पर नीतीश कुमार चल रहे हैं. महिला सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण कार्य नीतीश कुमार ने किए हैं. जेपी के नाम पर कई बड़े पुल का निर्माण किया गया है. भाजपा को यह बताना चाहिए कि उन लोगों ने आज तक जेपी के लिए क्या किया है?" -अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.