ETV Bharat / state

RJD Counterattack: 'जनता ने सुधरने का मौका दिया है, नहीं सुधरे तो फिर से 2 सीट वाली पार्टी हो जाएगी BJP' - RJD counterattack

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा जहां अपनी हार को स्वीकार कर रही है वहीं कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं को चुनौती दे रही है. भाजपा विधायक हरि भूषण बचौल के बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : May 14, 2023, 4:57 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता.

पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से भाजपा और महागठबंधन नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. भाजपा विधायक हरि भूषण बचौल ने अपनी विचारधारा को कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाने की बात कही. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बजरंगबली को कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा दिया है. इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: जिसके विरोध में JDU बनी थी, उसी के साथ आज मलाई खाने लगे हैं- हरिभूषण ठाकुर बचौल

"विचारधारा क्या है बीजेपी की, यह जनता जान गई है. जनता ने इस बार सुधरने का मौका दिया है. इस बार नहीं सुधरे तो बीजेपी फिर से 2 सीट वाली पार्टी हो जाएगी. लोकसभा चुनाव आ रहा है, पार्टी की दुर्गति तय है"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

जनता ने सबक सीखा दियाः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा को पॉकेट में लेकर घूमते रहे, जनता ने उन्हें सबक तो सीखा ही दिया है. आप देखिए बजरंगबली ने कैसे गदा से प्रहार किया कि बीजेपी की हार हुई. अब कह रहें है कि विचारधारा को आगे बढ़ाए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा की हिंदू राष्ट्र की बात कर ये लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं. हनुमान जी को लेकर सभी को श्रद्धा है इसका मतलब नहीं की आप उस श्रद्धा को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करें.

जुमलेबाज का पोल खोलाः जनता बीजेपी के चाल को समझ गई है और समय पर जवाब भी दे दी है. कर्नाटक से जो संदेश जनता ने दिया है वो पूरे देश में गया है. किस तरह रोजगार, किसान की हालत, गरीबों के दुख दर्द को लेकर बीजेपी कुछ नहीं बोलती है. मंहगाई बढ़ती है बीजेपी के लोग चुप्पी साधे रहते हैं, ये सब जनता देख रही है. इसी के नाम पर जनता वोट भी करती है. कर्नाटक की जनता ने जुमलेबाज का पोल खोला है. आगे भी जो लोकसभा चुनाव होगा इनका पोल जनता खोलने का काम करेगी.



मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता.

पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से भाजपा और महागठबंधन नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. भाजपा विधायक हरि भूषण बचौल ने अपनी विचारधारा को कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाने की बात कही. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बजरंगबली को कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा दिया है. इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: जिसके विरोध में JDU बनी थी, उसी के साथ आज मलाई खाने लगे हैं- हरिभूषण ठाकुर बचौल

"विचारधारा क्या है बीजेपी की, यह जनता जान गई है. जनता ने इस बार सुधरने का मौका दिया है. इस बार नहीं सुधरे तो बीजेपी फिर से 2 सीट वाली पार्टी हो जाएगी. लोकसभा चुनाव आ रहा है, पार्टी की दुर्गति तय है"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

जनता ने सबक सीखा दियाः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा को पॉकेट में लेकर घूमते रहे, जनता ने उन्हें सबक तो सीखा ही दिया है. आप देखिए बजरंगबली ने कैसे गदा से प्रहार किया कि बीजेपी की हार हुई. अब कह रहें है कि विचारधारा को आगे बढ़ाए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा की हिंदू राष्ट्र की बात कर ये लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं. हनुमान जी को लेकर सभी को श्रद्धा है इसका मतलब नहीं की आप उस श्रद्धा को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करें.

जुमलेबाज का पोल खोलाः जनता बीजेपी के चाल को समझ गई है और समय पर जवाब भी दे दी है. कर्नाटक से जो संदेश जनता ने दिया है वो पूरे देश में गया है. किस तरह रोजगार, किसान की हालत, गरीबों के दुख दर्द को लेकर बीजेपी कुछ नहीं बोलती है. मंहगाई बढ़ती है बीजेपी के लोग चुप्पी साधे रहते हैं, ये सब जनता देख रही है. इसी के नाम पर जनता वोट भी करती है. कर्नाटक की जनता ने जुमलेबाज का पोल खोला है. आगे भी जो लोकसभा चुनाव होगा इनका पोल जनता खोलने का काम करेगी.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.