पटना: श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न मिले इसकी चर्चा लगातार हो रही थी. इस बार बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सदन के अंदर चर्चा करते हुए सरकार से मांग की थी कि श्री बाबू को भारत रत्न मिले. इसके लिए बिहार सरकार को अनुशंसा करनी चाहिए. सच्चिदानंद राय की मांग पर आज बिहार सरकार ने विचार किया.
ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न देने की मांग, बिहार सरकार केन्द्र को भेजेगी अनुशंसा
विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि सरकार श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को करेगी. इस बात का सदन के अंदर ऐलान किया गया. जिसके बाद जदयू नेता बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सरकार के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार द्वारा श्री बाबू को भारत रत्न देने को लेकर केंद्र सरकार को जो अनुशंसा की जाएगी सरकार का ये फैसला बिल्कुल ही सही है.
![संजय झा, जल संसाधन मंत्री बिहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-sri-babu-on-bharat-ratn-7205536_18032021182356_1803f_1616072036_996.jpg)
''शिक्षा मंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया है कि श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को की जाएगी. आजादी के बाद बिहार में कुछ नहीं था, उस समय श्री बाबू बिहार को विकास की पटरी पर लाने के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान था. इसलिए श्री बाबू किसी एक समुदाय के नेता नहीं हो सकते, बल्कि वह जन जन के नेता हैं, इसलिए उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री बिहार
बिहार सरकार द्वारा श्री बाबू को भारत रत्न की अनुशंसा को लेकर सरकार भले ही खुश हो. लेकिन विपक्ष सवाल खड़ा करने लगा है. विपक्षी दलों का कहना है कि श्री बाबू से पहले कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया के अलावा अन्य नेताओं को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा की गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला.
![सुनील सिंह, नेता राजद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-sri-babu-on-bharat-ratn-7205536_18032021182356_1803f_1616072036_491.jpg)
''श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा बिहार सरकार करने की घोषणा की है. जो सिर्फ खानापूर्ति ही है. यदि केंद्र सरकार के अनुशंसा के बाद भी श्री बाबू को भारत रत्न नहीं मिलता है, तो उसमें सबसे बड़ा दोष नीतीश कुमार का ही होगा''- सुनील सिंह, नेता राजद
ये भी पढ़ें- अपनों का 'सितम' झेल रहे हैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा! लग रहे ये आरोप
बता दें कि बिहार विधानसभा बजट सत्र में चर्चा के दौरान 5 दिन पहले बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी आसन से मांग की थी. आज बिहार सरकार ने ये घोषणा कर दी है. बिहार सरकार श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या अनुशंसा के बाद श्री बाबू को भारत रत्न मिलता है, या फिर अन्य महापुरुषों की तरह इस बार भी मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.