पटनाः जदयू ने आरजेडी के पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप के गायब होने पर तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव की विरासत से कभी बाहर नहीं निकल सकते हैं, क्योंकि बिहार की जनता उसे कभी भूलने वाली नहीं है. हां उनके परिवार में तेज प्रताप यादव के साथ जो उनकी खुन्नस है. वह सामने जरूर आ रही है और इसलिए तेजप्रताप पोस्टर से गायब हैं.
लालू की विरासत से नहीं छुड़ा सकते तेजस्वी पिंड
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए लालू की विरासत से पिंड छुड़ाना आसान नहीं है. बिहार की जनता उस दौर को कभी नहीं भूल सकती और ना उस दौर के लिए बिहार की जनता लालू यादव को माफ कर सकती है. राजीव रंजन ने कहा कि अब राजनीतिक पैंतरा है कि लालू प्रसाद यादव पोस्टर से गायब हैं. तेजस्वी को लगता है युवा चेहरे के बदौलत यात्रा पूरी कर लेंगे. लेकिन तेजस्वी यादव ना तो इधर के रहेंगे ना ही उधर के रहेंगे. तेजस्वी यादव ने अब तक क्या कुछ किया है यह जनता जानती है. राजीव रंजन ने कहा कि यही नहीं तेज प्रताप के साथ उनकी खुन्नस पोस्टर से दिख रही है और इसलिए तेजप्रताप पोस्टर से गायब हैं.
सत्ता पक्ष को मिला निशाने साधने का मौका
बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के पोस्टर में केवल नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं तो उसके जवाब में आरजेडी ने भी पोस्टर में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को सिर्फ फोकस किया है. ना तो लालू यादव है ना ही तेज प्रताप और लालू परिवार का कोई सदस्य. इसी को लेकर सत्ता पक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया है.