पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रजनन दर को लेकर बयान पर बिहार विधानसभा में सियासी घमासान मचा है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में प्रजनन दर घट रही है. लेकिन भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के बयान से असहमति जताई और कहा कि सिर्फ हिंदुओं में प्रजनन दर घट रहा है.
यह भी पढ़ें:- एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा
भाजपा विधायक ने दिया विवादित बयान
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में प्रजनन दर को लेकर कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रजनन दर में कमी आई है. लेकिन भाजपा विधायक को मुख्यमंत्री के बयान से ऐतराज है. पार्टी के बिस्फी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि सिर्फ हिंदुओं का प्रजनन दर घट रहा है.
'हिंदुओं का प्रजनन दर घटा है. लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जनसंख्या बढ़ाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने गलत आंकड़ा दिया है. स्थिति यही रहेगी तो भविष्य में ये लोग बंटवारे की मांग भी करेंगे.' -हरी भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक
![Political response on fertility rate in Bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-04-ranjeet-minority-9021852_23022021183620_2302f_1614085580_946.jpg)
यह भी पढ़ें:- लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
एआईएमआईएम विधायक ने किया प्रतिवाद
वहीं एआईएमआईएम के कोचाधामन विधायक इज़हार अस्फी भाजपा विधायक के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक भड़काऊ बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक का यह बयान समाज को बांटने वाला है. वह जो आरोप लगा रहे हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं ऐसे बयान की कड़ी निंदा करता हूं.